चेन्नई: तमिलनाडु में भाजपा नेता पीपीजी शंकर की हत्या मामला में शुक्रवार को 9 लोगों ने आत्मसमर्पण कर किया है. चेन्नई के एग्मोर कोर्ट ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी 9 लोगों को अगली 5 तारीख तक पुझाल जेल भेज दिया है. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों की तरफ से दी गई है. जानकारी के मुताबिक भाजपा के एससी/एसटी विंग के राज्य कोषाध्यक्ष और वलारपुरम पंचायत के अध्यक्ष पीपीजी शंकर की गुरुवार रात चेन्नई के बाहरी इलाके में हत्या कर दी गई थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीपीजी शंकर के खिलाफ 15 केस दर्ज थे, गुंडा अधिनियम के तहत पुलिस ने दो बार हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि शंकर गुरुवार की रात चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर अपनी कार से कहीं जा रहे थे. तभी चार लोगों के एक गिरोह ने उनकी कार पर देशी बम से हमला किया. अचानक बम के फटने से उनकी कार बेकाबू हो गई.
इसके बाद शंकर अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से उतर भागे लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया और सबके सामने हत्या कर दी. भीड़भाड़ वाले इलाके में फिल्मी अंदाज में हुई हत्या से वहां हड़कंप मच गया. बम की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो शंकर को मृत देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. हत्या की सूचना मिलने पर नसरतपेट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चेन्नई के किलपौक सरकारी अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Bjp Leader Killed : चेन्नई में भाजपा नेता की हत्या, दर्ज थे 15 आपराधिक मामले
जिस इलाके में हत्या हुई है वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने 5 विशेष टीमों का गठन कर दोषियों की तलाश की. इस बीच पीपीजी शंकर की हत्या मामले में संथाकुमार और उदयकुमार सहित कुल 9 व्यक्तियों ने चेन्नई एग्मोर कोर्ट में सरेंडर किया है, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.