ETV Bharat / bharat

अपराधों का गढ़ बना हरियाणा, 35 दिन में 9 हत्या और चार लूट - गोहाना क्राइम न्यूज

सोनीपत के गोहाना में पिछले 35 दिनों में हत्या की 9 वारदातें हो चुकी हैं. वहीं लूट की चार वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

murder
murder
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:48 PM IST

सोनीपत : गोहाना को जलेबी की मिठास और राजनीति के गढ़ के तौर पर जाना जाता है, लेकिन बीते 35 दिनों से ये अपनी पहचान क्राइम और गैंगवार के क्षेत्र के रूप में बनाता जा रहा है. गोहाना में हत्या, अपहरण और लूट जैसी संगीन वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा है.

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 35 दिनों में क्षेत्र में 9 हत्याएं और 4 लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया. अगर महीने का हिसाब निकालें, तो प्रत्येक चार दिन में एक हत्या हो रही है. बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं.

क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए पुलिस अब सक्रिय होने का दावा कर रही है. जिसको लेकर सोनीपत एसपी जशनदीप रंधावा ने भी गोहाना पुलिस के साथ मीटिंग की है. वहीं नेता भी कह रहे हैं कि जल्द से जल्द बढ़ते क्राइम पर रोक लगाई जाए.

हरियाणा में बढ़ाता जा रहा अपराध का ग्राफ.

गोहाना एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि शहर में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस ने नाके बढ़ा दिए हैं. शहर में कोई भी अपराधिक घटनाएं हुई, तो तुरंत ये नाके एक्टिव हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि नाके लगाने का मकसद इतना ही है कि आरोपी को शहर से बाहर जाने न दिए जाए. इसके लिए सिटी का पूरा प्लान तैयार हुआ है.

हरियाणा में है लॉ एंड आर्डर की कमी : रामचंद्र जांगड़ा

सूबे में बढ़ते क्राइम को देखते हुए राजनीति भी गर्म हो गई है. बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम के मुद्दे पर सरकार को घेरा. वहीं बीजेपी राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने भी इस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर की तो कमी है. मैंने इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की है.

35 दिनों में मर्डर की वारदातें

  • 27 जनवरी को बिचपुरी के अनिल उर्फ बंटी की गोली मारकर हत्या.
  • 8 फरवरी को आहुलाना में महिला की ईंट मारकर हत्या.
  • 9 फरवरी को पत्नी की हत्या करके शव को ड्रेन में फेंक दिया था.
  • 10 फरवरी को जींद रोड पर आरती राजेश उर्फ राजू की गोली मारकर हत्या और साथी को गोली मारकर घायल किया था.
  • 17 फरवरी को भंवर गांव में खेतों में रखवाली कर रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या.
  • 22 फरवरी को बुटाना डिस्ट्रीब्यूटर देवीपुरा के व्यक्ति शिव कुमार की हत्या.
  • 28 फरवरी को आहुलाना गांव में महिला की गला दबाकर हत्या.
  • 4 मार्च को विष्णु नगर की मुख्य गली में दो युवकों की गोली मारकर हत्या.

लूट की वारदातें-

  • मुंडलाना खानपुर रोड पर बाइक चालक से बाइक लूटी गई.
  • रोहतक पानीपत हाईवे पर गाड़ी में दंपती से पर्स लूटा गया.
  • 26 जनवरी को गोहाना शहर में पिस्तौल दिखाकर ढाई सौ ग्राम सोना और 8 किलो चांदी लूटने का काम किया.
  • 4 मार्च को पिस्तौल के बल पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से ₹1,27,000 की लूट.

किसी देश या राज्य के विकास में जो चीज सबसे महत्वपूर्ण होती है वो है लॉ एंड ऑर्डर. जिस क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की कमी होती है. वहां विकास की संभावना खत्म हो जाती है. पिछले 35 दिनों में हत्या की 9 वारदातें आम आदमी के शरीर में सिहरन पैदा करती हैं. पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना होगा.

ये भी पढ़ें: भाजपा में आते ही मिथुन चक्रवर्ती बोले- मैं एक नंबर का कोबरा हूं...डसूंगा तो फोटो बन जाओगे

सोनीपत : गोहाना को जलेबी की मिठास और राजनीति के गढ़ के तौर पर जाना जाता है, लेकिन बीते 35 दिनों से ये अपनी पहचान क्राइम और गैंगवार के क्षेत्र के रूप में बनाता जा रहा है. गोहाना में हत्या, अपहरण और लूट जैसी संगीन वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा है.

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 35 दिनों में क्षेत्र में 9 हत्याएं और 4 लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया. अगर महीने का हिसाब निकालें, तो प्रत्येक चार दिन में एक हत्या हो रही है. बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं.

क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए पुलिस अब सक्रिय होने का दावा कर रही है. जिसको लेकर सोनीपत एसपी जशनदीप रंधावा ने भी गोहाना पुलिस के साथ मीटिंग की है. वहीं नेता भी कह रहे हैं कि जल्द से जल्द बढ़ते क्राइम पर रोक लगाई जाए.

हरियाणा में बढ़ाता जा रहा अपराध का ग्राफ.

गोहाना एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि शहर में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस ने नाके बढ़ा दिए हैं. शहर में कोई भी अपराधिक घटनाएं हुई, तो तुरंत ये नाके एक्टिव हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि नाके लगाने का मकसद इतना ही है कि आरोपी को शहर से बाहर जाने न दिए जाए. इसके लिए सिटी का पूरा प्लान तैयार हुआ है.

हरियाणा में है लॉ एंड आर्डर की कमी : रामचंद्र जांगड़ा

सूबे में बढ़ते क्राइम को देखते हुए राजनीति भी गर्म हो गई है. बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम के मुद्दे पर सरकार को घेरा. वहीं बीजेपी राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने भी इस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर की तो कमी है. मैंने इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की है.

35 दिनों में मर्डर की वारदातें

  • 27 जनवरी को बिचपुरी के अनिल उर्फ बंटी की गोली मारकर हत्या.
  • 8 फरवरी को आहुलाना में महिला की ईंट मारकर हत्या.
  • 9 फरवरी को पत्नी की हत्या करके शव को ड्रेन में फेंक दिया था.
  • 10 फरवरी को जींद रोड पर आरती राजेश उर्फ राजू की गोली मारकर हत्या और साथी को गोली मारकर घायल किया था.
  • 17 फरवरी को भंवर गांव में खेतों में रखवाली कर रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या.
  • 22 फरवरी को बुटाना डिस्ट्रीब्यूटर देवीपुरा के व्यक्ति शिव कुमार की हत्या.
  • 28 फरवरी को आहुलाना गांव में महिला की गला दबाकर हत्या.
  • 4 मार्च को विष्णु नगर की मुख्य गली में दो युवकों की गोली मारकर हत्या.

लूट की वारदातें-

  • मुंडलाना खानपुर रोड पर बाइक चालक से बाइक लूटी गई.
  • रोहतक पानीपत हाईवे पर गाड़ी में दंपती से पर्स लूटा गया.
  • 26 जनवरी को गोहाना शहर में पिस्तौल दिखाकर ढाई सौ ग्राम सोना और 8 किलो चांदी लूटने का काम किया.
  • 4 मार्च को पिस्तौल के बल पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से ₹1,27,000 की लूट.

किसी देश या राज्य के विकास में जो चीज सबसे महत्वपूर्ण होती है वो है लॉ एंड ऑर्डर. जिस क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की कमी होती है. वहां विकास की संभावना खत्म हो जाती है. पिछले 35 दिनों में हत्या की 9 वारदातें आम आदमी के शरीर में सिहरन पैदा करती हैं. पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना होगा.

ये भी पढ़ें: भाजपा में आते ही मिथुन चक्रवर्ती बोले- मैं एक नंबर का कोबरा हूं...डसूंगा तो फोटो बन जाओगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.