नासिक: पुणे के कटराज इलाके में स्थित गंधर्व लॉन के पास मंगलवार शाम करीब 5 बजे के करीब 8 गैस सिलेंडरों में अचानक विस्फोट हो गया है. घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
फायर ब्रिगेड को शाम लगभग 5 बजे सिलेंडरों के फटने की सूचना मिली. सूचना देने वाले ने कहा कि गंधर्व लॉन के पास एक गोदाम में सिलेंडर फट गया है. सूचना पाकर दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 8 से 10 सिलेंडरों में विस्फोट हुआ. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- नासिक में डॉक्टर के निजी गोदाम से मानव अंगों से भरा कंटेनर मिला: मुंबई पुलिस