बागपत : कहते हैं पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, अगर व्यक्ति चाहे तो किसी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है. ऐसा ही कुछ नजारा बागपत जिले में देखने को मिला. दरअसल, बागपत जनपद के निवासी एक 77 साल के व्यक्ति रोहताश विश्वकर्मा ने 8वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.
पढ़ाई की इच्छा रखने वाले 77 वर्षीय रोहताश विश्वकर्मा कहरका गांव के रहने वाले हैं. वह ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान रह चुके हैं. रोहताश विश्वकर्मा को पढ़ने की ललक जागी, तो उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर 8वीं कक्षा में दाखिला दिलाने की गुहार लगाई. रोहताश ने जिलाधिकारी राजकमल यादव को प्रार्थना पत्र दिया है.
प्रार्थना पत्र में रोहताश ने लिखा है कि उन्होंने वर्ष 1958 में 7वीं की परीक्षा पास की थी. अब वह आगे की पढ़ाई के लिए 8वीं कक्षा में दाखिला चाहते हैं. रोहताश ने लिखा कि कोई भी लिखित/मौखिक साक्षात्कार लेकर उन्हें कॉलेज में दाखिला दिलाया जाए. रोहताश ने बताया कि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए अब उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है. रोहतास ने बताया कि उन्हें जिलाधिकारी ने अश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
इसे पढ़ें- काशी में शिक्षा को लेकर हुई नई शुरुआत, थर्ड जेंडर ने भी प्रवेश को किया आवेदन