ETV Bharat / bharat

8वीं में दाखिला पाने के लिए 77 वर्षीय रोहताश ने खटखटाया डीएम का दरवाजा - 77 year old man want to admission in 8th class

बागपत जिले में एक 77 वर्षीय व्यक्ति की पढ़ने में रुचि है. इसलिए 77 वर्ष की उम्र में उसने 8वीं में दाकिला पाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है.

ईटीवी भारत
बागपत के निवासी रोहताश 8वीं कक्षा में चाहते हैं दाखिला
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 12:08 PM IST

बागपत : कहते हैं पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, अगर व्यक्ति चाहे तो किसी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है. ऐसा ही कुछ नजारा बागपत जिले में देखने को मिला. दरअसल, बागपत जनपद के निवासी एक 77 साल के व्यक्ति रोहताश विश्वकर्मा ने 8वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.

बागपत के निवासी रोहताश 8वीं कक्षा में चाहते हैं दाखिला

पढ़ाई की इच्छा रखने वाले 77 वर्षीय रोहताश विश्वकर्मा कहरका गांव के रहने वाले हैं. वह ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान रह चुके हैं. रोहताश विश्वकर्मा को पढ़ने की ललक जागी, तो उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर 8वीं कक्षा में दाखिला दिलाने की गुहार लगाई. रोहताश ने जिलाधिकारी राजकमल यादव को प्रार्थना पत्र दिया है.

प्रार्थना पत्र में रोहताश ने लिखा है कि उन्होंने वर्ष 1958 में 7वीं की परीक्षा पास की थी. अब वह आगे की पढ़ाई के लिए 8वीं कक्षा में दाखिला चाहते हैं. रोहताश ने लिखा कि कोई भी लिखित/मौखिक साक्षात्कार लेकर उन्हें कॉलेज में दाखिला दिलाया जाए. रोहताश ने बताया कि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए अब उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है. रोहतास ने बताया कि उन्हें जिलाधिकारी ने अश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

इसे पढ़ें- काशी में शिक्षा को लेकर हुई नई शुरुआत, थर्ड जेंडर ने भी प्रवेश को किया आवेदन

बागपत : कहते हैं पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, अगर व्यक्ति चाहे तो किसी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है. ऐसा ही कुछ नजारा बागपत जिले में देखने को मिला. दरअसल, बागपत जनपद के निवासी एक 77 साल के व्यक्ति रोहताश विश्वकर्मा ने 8वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.

बागपत के निवासी रोहताश 8वीं कक्षा में चाहते हैं दाखिला

पढ़ाई की इच्छा रखने वाले 77 वर्षीय रोहताश विश्वकर्मा कहरका गांव के रहने वाले हैं. वह ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान रह चुके हैं. रोहताश विश्वकर्मा को पढ़ने की ललक जागी, तो उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर 8वीं कक्षा में दाखिला दिलाने की गुहार लगाई. रोहताश ने जिलाधिकारी राजकमल यादव को प्रार्थना पत्र दिया है.

प्रार्थना पत्र में रोहताश ने लिखा है कि उन्होंने वर्ष 1958 में 7वीं की परीक्षा पास की थी. अब वह आगे की पढ़ाई के लिए 8वीं कक्षा में दाखिला चाहते हैं. रोहताश ने लिखा कि कोई भी लिखित/मौखिक साक्षात्कार लेकर उन्हें कॉलेज में दाखिला दिलाया जाए. रोहताश ने बताया कि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए अब उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है. रोहतास ने बताया कि उन्हें जिलाधिकारी ने अश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

इसे पढ़ें- काशी में शिक्षा को लेकर हुई नई शुरुआत, थर्ड जेंडर ने भी प्रवेश को किया आवेदन

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.