ETV Bharat / bharat

नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी किया जाएगा 75 रुपये का सिक्का - PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे. वित्त मंत्रालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा. इसका मानक वजन 35 ग्राम होगा.

new parliament building
नया संसद भवन
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:17 AM IST

Updated : May 26, 2023, 11:12 AM IST

नई दिल्ली: संसद के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा. इसका मानक वजन 35 ग्राम होगा.

सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा, इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. उसकी बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में 'भारत' शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में 'इंडिया' शब्द लिखा होगा. सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य '75' भी लिखा होगा. सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र होगा. सिक्के के ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में 'संसद संकुल' लिखा होगा और निचली परिधि पर अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट काम्प्लेक्स' लिखा होगा. संसद संकुल के चित्र के नीचे वर्ष '2023' लिखा होगा.

सिक्के की कीमत: वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) ने इसे जारी करेगा. यह यादगार के तौर पर जारी किया गया सिक्का है. इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्का की दर से बेचा जाएगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है और यह चार धातुओं से मिलकर बना है.

ये भी पढ़ें- संसद के नए भवन का उद्घाटन: विशेष पूजा, हवन के साथ होगी शुरुआत, पीएम मोदी के भाषण से होगा समापन

सूत्रों के मुताबिक नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा और हवन के साथ होगी और इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ होने की संभावना है. संसद के नए भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम रविवार को सुबह 7:30 बजे के लगभग शुरू होने की संभावना है. वैदिक रीति से विशेष पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यह विशेष पूजा लगभग डेढ़ घंटे तक चलने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि इस विशेष पूजा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के भी मौजूद रहने की संभावना है. पूजा और मंत्रोच्चार के दौरान तमिलनाडु के विभिन्न मठों से आए 20 स्वामी और विशेष पुजारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र सेंगोल सौंपेंगे, जिसे 9 बजे के लगभग लोक सभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया जाएगा.

(एजेंसियां)

नई दिल्ली: संसद के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा. इसका मानक वजन 35 ग्राम होगा.

सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा, इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. उसकी बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में 'भारत' शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में 'इंडिया' शब्द लिखा होगा. सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य '75' भी लिखा होगा. सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र होगा. सिक्के के ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में 'संसद संकुल' लिखा होगा और निचली परिधि पर अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट काम्प्लेक्स' लिखा होगा. संसद संकुल के चित्र के नीचे वर्ष '2023' लिखा होगा.

सिक्के की कीमत: वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) ने इसे जारी करेगा. यह यादगार के तौर पर जारी किया गया सिक्का है. इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्का की दर से बेचा जाएगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है और यह चार धातुओं से मिलकर बना है.

ये भी पढ़ें- संसद के नए भवन का उद्घाटन: विशेष पूजा, हवन के साथ होगी शुरुआत, पीएम मोदी के भाषण से होगा समापन

सूत्रों के मुताबिक नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा और हवन के साथ होगी और इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ होने की संभावना है. संसद के नए भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम रविवार को सुबह 7:30 बजे के लगभग शुरू होने की संभावना है. वैदिक रीति से विशेष पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यह विशेष पूजा लगभग डेढ़ घंटे तक चलने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि इस विशेष पूजा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के भी मौजूद रहने की संभावना है. पूजा और मंत्रोच्चार के दौरान तमिलनाडु के विभिन्न मठों से आए 20 स्वामी और विशेष पुजारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र सेंगोल सौंपेंगे, जिसे 9 बजे के लगभग लोक सभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया जाएगा.

(एजेंसियां)

Last Updated : May 26, 2023, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.