ETV Bharat / bharat

73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम- आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं - 73rd session of mann ki baat

73वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 'मन की बात' करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जिस तरह से तिरंगे का अपमान किया गया, यह देख पूरा देश बहुत दुखी हुआ.

73rd session of mann ki baat
73वीं बार करेंगे पीएम मोदी मन की बात
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 4:00 PM IST

नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच आज पीएम मोदी ने मन की बात की. हमेशा की तरह इसका प्रसारण सुबह 11 बजे शुरू हुआ. इस मौके पर लाल किले पर तिरंगे के अपमान का भी मुद्दा उठाया.

मोदी ने कहा कि इसी महीने 18 जनवरी से 17 फरवरी तक, हमारा देश 'सड़क सुरक्षा माह' यानि 'Road Safety Month' भी मना रहा है. सड़क हादसे आज हमारे देश में ही नहीं पूरी दुनिया में चिंता का विषय हैं.

73वीं मन की बात में मोदी ने कहा कि आपको यह जानकार अच्छा लगेगा कि चिली की राजधानी सैंटियागो में 30 से ज्यादा योग विद्यालय हैं. चिली में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस भी बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. मुझे बताया गया है कि House of Deputies में योग दिवस को लेकर बहुत ही गर्मजोशी भरा माहौल होता है.

पीएम ने कहा कि भारत से हजारों किलोमीटर दूर, कई महासागरों, महाद्वीपों के पार एक देश है, जिसका नाम है चिली. भारत से चिली पहुंचने में बहुत अधिक समय लगता है, लेकिन भारतीय संस्कृति की खुशबू वहां बहुत समय पहले से ही फैली हुई है.

73वीं बार की मन की बात

भाग्यश्री की कहानी

पीएम मोदी ने कहा कि कॉलेज के रास्ते में भाग्यश्री को सॉफ्ट स्टोन मिले. उन्होंने इन्हें एकत्र किया और साफ किया. रोजाना दो घंटे इन पत्थरों पर पट्टचित्र style में painting की. कुछ दिन पहले ही, सुभाष बाबू की जयन्ती पर भाग्यश्री ने इसके जरिए उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी.

प. बंगाल में इनक्रेडिबल इंडिया वीकएंड

मोदी ने कहा कि इसी क्रम में मुझे पश्चिम बंगाल से जुड़ी एक बहुत अच्छी पहल के बारे में जानकारी मिली, जिसे, मैं, आपसे साथ जरुर साझा करना चाहूंगा. पर्यटन मंत्रालय के रीजिनल ऑफिस ने महीने के शुरू में ही बंगाल के गांवों में एक Incredible India Weekend Getaway की शुरुआत की.

मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो देखा. वह वीडियो पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर स्थित ‘नया पिंगला’ गांव के एक चित्रकार सरमुद्दीन का था. वो प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे कि रामायण पर बनाई उनकी पेंटिंग दो लाख रुपये में बिकी है. इससे उनके गांववालों को भी काफी खुशी मिली है.

स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल

73वीं मन की बात में मोदी ने कहा कि पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला 'Strawberry Festival' शुरू हुआ. कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा गुरलीन ने पहले अपने घर पर और फिर अपने खेत में Strawberry की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्वास जगाया है कि झांसी में भी ये हो सकता है.

पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले आपने देखा होगा, अमेरिका के San Francisco से बेंगलुरु के लिए एक non-stop flight की कमान भारत की चार women pilots ने संभाली. दस हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा सफ़र तय करके ये flight सवा दो-सौ से अधिक यात्रियों को भारत लेकर आई.

73वीं बार की मन की बात

हैदराबाद के सब्जी मंडी का जिक्र

73वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद के बोयिनपल्ली में, एक स्थानीय सब्जी मंडी, किस तरह, अपने दायित्व को निभा रही है, ये पढ़कर भी मुझे बहुत अच्छा लगा. बोयिनपल्ली की सब्जी मंडी तय किया है कि बचने वाली सब्जियों को ऐसे फेंका नहीं जाएगा, इससे बिजली बनाई जाएगी. प्रतिदिन 10 टन कचरे से 500 यूनिट बिजली और 30 किलोग्राम जैव ईंधन का उत्पादन किया जा रहा है. जैव ईंधन के माध्यम से बाजार की कैंटीन में भोजन पकाया जाता है.

मैं सभी देशवासियों को और खासकर के अपने युवा साथियों को आहृान करता हूं कि वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें. अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें.

मुझे आपसे बहुत सीखने को मिलता है- पीएम मोदी

मोदी ने मन की बात में कहा कि मन की बात में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप बेहतर जानते हैं, लेकिन मुझे मन की बात में सबसे अच्छा लगता है कि मुझे बहुत कुछ जानने-सीखने और पढ़ने को मिलता है. एक प्रकार से परोक्ष रूप से आप सबसे जुड़ने का मौका मिलता है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हर हिस्से में, हर शहर, कस्बे और गांव में आजादी की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी गई थी. भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.

तिरंगे का अपमान दुखी करने वाली घटना

इन सबके बीच, दिल्ली में, 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश, बहुत दुखी भी हुआ. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है : PM

टेस्ट क्रिकेट टीम को दी बधाई

इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली. हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती. हमारे खिलाड़ियों का hard work और teamwork प्रेरित करने वाला है : PM मोदी

मोदी ने कहा कि 23 जनवरी को हमने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मनाया और 26 जनवरी को ‘गणतन्त्र दिवस’ की शानदार परेड भी देखी

73वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले की ही तो बात लगती है जब हम एक दूसरे को शुभकमनाएं दे रहे थे, फिर हमने लोहड़ी मनाई, मकर संक्रांति मनाई, पोंगल, बिहु मनाया. देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की धूम रही.

मोदी ने कहा कि हमारी छोटी-छोटी बातें, जो एक-दूसरे को, कुछ, सिखा जाये, जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव जो, जीभर के जीने की प्रेरणा बन जाये - बस यही तो है ‘मन की बात’.

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं ‘मन की बात’ करता हूँ तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं.

प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का 73वां संस्करण है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दो महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन और 72वें गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हिंसा को लेकर पीएम मोदी की मन बात काफी महत्वपूर्ण होगी.

73वीं मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी के साथ-साथ दूरदर्शन पर सुबह 11 बजे से होगा. इसके अलावा यह नरेंद्र मोदी ऐप पर भी उपलब्ध होगा. पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज के जरिए भी इसे सुना जा सकता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल का पहला 'मन की बात' भी है.

नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच आज पीएम मोदी ने मन की बात की. हमेशा की तरह इसका प्रसारण सुबह 11 बजे शुरू हुआ. इस मौके पर लाल किले पर तिरंगे के अपमान का भी मुद्दा उठाया.

मोदी ने कहा कि इसी महीने 18 जनवरी से 17 फरवरी तक, हमारा देश 'सड़क सुरक्षा माह' यानि 'Road Safety Month' भी मना रहा है. सड़क हादसे आज हमारे देश में ही नहीं पूरी दुनिया में चिंता का विषय हैं.

73वीं मन की बात में मोदी ने कहा कि आपको यह जानकार अच्छा लगेगा कि चिली की राजधानी सैंटियागो में 30 से ज्यादा योग विद्यालय हैं. चिली में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस भी बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. मुझे बताया गया है कि House of Deputies में योग दिवस को लेकर बहुत ही गर्मजोशी भरा माहौल होता है.

पीएम ने कहा कि भारत से हजारों किलोमीटर दूर, कई महासागरों, महाद्वीपों के पार एक देश है, जिसका नाम है चिली. भारत से चिली पहुंचने में बहुत अधिक समय लगता है, लेकिन भारतीय संस्कृति की खुशबू वहां बहुत समय पहले से ही फैली हुई है.

73वीं बार की मन की बात

भाग्यश्री की कहानी

पीएम मोदी ने कहा कि कॉलेज के रास्ते में भाग्यश्री को सॉफ्ट स्टोन मिले. उन्होंने इन्हें एकत्र किया और साफ किया. रोजाना दो घंटे इन पत्थरों पर पट्टचित्र style में painting की. कुछ दिन पहले ही, सुभाष बाबू की जयन्ती पर भाग्यश्री ने इसके जरिए उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी.

प. बंगाल में इनक्रेडिबल इंडिया वीकएंड

मोदी ने कहा कि इसी क्रम में मुझे पश्चिम बंगाल से जुड़ी एक बहुत अच्छी पहल के बारे में जानकारी मिली, जिसे, मैं, आपसे साथ जरुर साझा करना चाहूंगा. पर्यटन मंत्रालय के रीजिनल ऑफिस ने महीने के शुरू में ही बंगाल के गांवों में एक Incredible India Weekend Getaway की शुरुआत की.

मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो देखा. वह वीडियो पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर स्थित ‘नया पिंगला’ गांव के एक चित्रकार सरमुद्दीन का था. वो प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे कि रामायण पर बनाई उनकी पेंटिंग दो लाख रुपये में बिकी है. इससे उनके गांववालों को भी काफी खुशी मिली है.

स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल

73वीं मन की बात में मोदी ने कहा कि पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला 'Strawberry Festival' शुरू हुआ. कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा गुरलीन ने पहले अपने घर पर और फिर अपने खेत में Strawberry की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्वास जगाया है कि झांसी में भी ये हो सकता है.

पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले आपने देखा होगा, अमेरिका के San Francisco से बेंगलुरु के लिए एक non-stop flight की कमान भारत की चार women pilots ने संभाली. दस हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा सफ़र तय करके ये flight सवा दो-सौ से अधिक यात्रियों को भारत लेकर आई.

73वीं बार की मन की बात

हैदराबाद के सब्जी मंडी का जिक्र

73वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद के बोयिनपल्ली में, एक स्थानीय सब्जी मंडी, किस तरह, अपने दायित्व को निभा रही है, ये पढ़कर भी मुझे बहुत अच्छा लगा. बोयिनपल्ली की सब्जी मंडी तय किया है कि बचने वाली सब्जियों को ऐसे फेंका नहीं जाएगा, इससे बिजली बनाई जाएगी. प्रतिदिन 10 टन कचरे से 500 यूनिट बिजली और 30 किलोग्राम जैव ईंधन का उत्पादन किया जा रहा है. जैव ईंधन के माध्यम से बाजार की कैंटीन में भोजन पकाया जाता है.

मैं सभी देशवासियों को और खासकर के अपने युवा साथियों को आहृान करता हूं कि वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें. अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें.

मुझे आपसे बहुत सीखने को मिलता है- पीएम मोदी

मोदी ने मन की बात में कहा कि मन की बात में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप बेहतर जानते हैं, लेकिन मुझे मन की बात में सबसे अच्छा लगता है कि मुझे बहुत कुछ जानने-सीखने और पढ़ने को मिलता है. एक प्रकार से परोक्ष रूप से आप सबसे जुड़ने का मौका मिलता है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हर हिस्से में, हर शहर, कस्बे और गांव में आजादी की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी गई थी. भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.

तिरंगे का अपमान दुखी करने वाली घटना

इन सबके बीच, दिल्ली में, 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश, बहुत दुखी भी हुआ. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है : PM

टेस्ट क्रिकेट टीम को दी बधाई

इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली. हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती. हमारे खिलाड़ियों का hard work और teamwork प्रेरित करने वाला है : PM मोदी

मोदी ने कहा कि 23 जनवरी को हमने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मनाया और 26 जनवरी को ‘गणतन्त्र दिवस’ की शानदार परेड भी देखी

73वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले की ही तो बात लगती है जब हम एक दूसरे को शुभकमनाएं दे रहे थे, फिर हमने लोहड़ी मनाई, मकर संक्रांति मनाई, पोंगल, बिहु मनाया. देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की धूम रही.

मोदी ने कहा कि हमारी छोटी-छोटी बातें, जो एक-दूसरे को, कुछ, सिखा जाये, जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव जो, जीभर के जीने की प्रेरणा बन जाये - बस यही तो है ‘मन की बात’.

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं ‘मन की बात’ करता हूँ तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं.

प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का 73वां संस्करण है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दो महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन और 72वें गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हिंसा को लेकर पीएम मोदी की मन बात काफी महत्वपूर्ण होगी.

73वीं मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी के साथ-साथ दूरदर्शन पर सुबह 11 बजे से होगा. इसके अलावा यह नरेंद्र मोदी ऐप पर भी उपलब्ध होगा. पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज के जरिए भी इसे सुना जा सकता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल का पहला 'मन की बात' भी है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.