बेंगलुरु : दिसंबर में यूके से लौटे और कर्नाटक में सात लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. राज्य में न्यू कोरोना स्ट्रेन के लिए परीक्षण किया गया. बुधवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने इसकी पुष्टि की है. इन सात पॉजिटिव मरीजों में से तीन बेंगलुरु में और चार शिमोगा जिले में पाये गये हैं.
शिमोगा मामले में तीन प्राथमिक संपर्कों का भी परीक्षण हुआ और उनके नमूनों को नए कोरोनो वायरस के परीक्षण के लिए भेजा गया है. सभी सात पॉजिटिव रोगियों को संस्थागत रूप से क्वारंटाइन किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि वे नए कोरोना वायरस स्ट्रेन से संबंधित केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें. सीएम येदियुरप्पा ने पिछले दो महीनों में ब्रिटेन का दौरा करने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे अपना परीक्षण कराएं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गृह विभाग से यूके से आने वालों की सूची मांगी है, ताकि सभी को ट्रेस किया जा सके.