अलवर : शहर में आवारा कुत्तों के हमले में एक छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाड़ा का बास गांव में छह साल की मासूम अपने पिता को पानी देने के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां ज्यादा गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया.
जिले के रामगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक हरिप्रसाद ने बताया कि अमनदीप कौर पुत्री सोहन सिंह जाति राय सिख उम्र छह साल निवासी बरवाड़ा का बास थाना रामगढ़ की रहने वाली थी, जो शुक्रवार शाम को खेत पर काम कर रहे अपने पिता को बोतल में पानी देने के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में आवारा कुत्तों का झुंड खड़ा हुआ था. अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने पानी देने जा रही छह साल की मासूम पर हमला कर लहूलुहान कर दिया.
इलाज के दौरान मौत
जब आस-पास के लोगों को इस बात की सूचना लगी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को कुत्तों से बचाया. परिजनों को सूचना देने के बाद तुरंत उसे रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत होने के कारण बच्ची को डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रेफर किया, जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह बच्ची की मौत हो गई.
मृतक बच्ची के दादा दलवीर सिंह ने बताया कि मेरी पोती अमनदीप कौर अपने पिता को खेत पर पीने का पानी देने के लिए जा रही थी. तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोंच खाया. जिससे उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया, इलाज के दौरान मौत हो गई.