ETV Bharat / bharat

पंजाब : बोरवेल से निकाले गए ऋतिक की अस्पताल में मौत - पंजाब बोरवेल हादसा

पंजाब के होशियारपुर जिले में 6 साल का बच्चा कुत्ते से बचने के दौरान बोरवेल में गिर गया था. बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत में था, तभी एक कुत्ता बच्चे के पीछे दौड़ा. कुत्ते से बचने के लिए वह भागकर वहां मौजूद बोरवेल की पाइप पर चढ़ गया और सीधा बोरवेल में जा गिरा. बच्चे का रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया

6-year-old boy falls into borewell in Hoshiarpur
बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा
author img

By

Published : May 22, 2022, 2:45 PM IST

Updated : May 22, 2022, 7:44 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के होशियारपुर के गढ़दीवाला में 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरे छह साल के ऋतिक का रेस्क्यू कर उसे निकाल लिया गया था. बच्चे को बोरवेल से निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल के डॉक्टर मनीष कुमार के मुताबिक जब बच्चे को अस्पताल लाया गया तो उसका शरीर अकड़ गया था, जिससे ऐसा लग रहा था कि करीब आधा घंटा पहले ही ऋतिक की मौत हो गई हो. ऋतिक को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन हम बच्चे की जान नहीं बचा सके. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच अनुसार दम घुटने से बच्चे की मौत हुई.

बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दें, रविवार सुबह गढ़दीवाला में छह वर्षीय ऋतिक बोरवेल में गिर गया था और वह 100 फीट नीच जाकर फंसा गया था. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. एनडीआरएफ और सेना के संयुक्त ऑपरेशन से करीब 7-8 घंटे बाद ऋतिक को रेस्क्यू किया गया.

300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा

इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चा खेत में खेल रहा था और इसी दौरान कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. इस पर वह भागते हुए बोरवेल शाफ्ट पर चढ़ गया. बोरवेल शाफ्ट जूट के बोरे से ढका हुआ था और लड़के का वजन नहीं झेल पाया, जिससे वह गड्ढे में गिर गया. यह लड़का प्रवासी मजदूरों के परिवार का है. अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत में था, जो वहां काम कर रहे थे. बच्चा खेत में खेल रहा था, तभी आवारा कुत्ते उसके पीछे दौड़ पड़े.

अधिकारियों ने बताया कि बच्चा रविवार सुबह 9 बजे बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. घटना होशियारपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गदरीवाला गांव की है. घटनास्थल पर पहुंचे होशियारपुर के डीसी सरताज सिंह चहल ने बताया कि बच्चा कैमरे में दिखा है. वह बेहोश दिख रहा है. उसे बचाने के लिए सेना के इंजीनियर भी बुलाए गए हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि बच्चे को सकुशल बचा लिया जाए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को भी बुलाया गया है.

अधिकारियों के संपर्क में सीएम मान
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और वह जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं. मान ने ट्वीट किया, होशियारपुर में छह साल का लड़का ऋतिक एक बोरवेल में गिर गया है. जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक वहां हैं और बचाव अभियान चल रहा है. मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.

यह भी पढ़ें- गुजरात के गांधीनगर स्थित फार्मा कंपनी में भीषण आग

चंडीगढ़ : पंजाब के होशियारपुर के गढ़दीवाला में 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरे छह साल के ऋतिक का रेस्क्यू कर उसे निकाल लिया गया था. बच्चे को बोरवेल से निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल के डॉक्टर मनीष कुमार के मुताबिक जब बच्चे को अस्पताल लाया गया तो उसका शरीर अकड़ गया था, जिससे ऐसा लग रहा था कि करीब आधा घंटा पहले ही ऋतिक की मौत हो गई हो. ऋतिक को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन हम बच्चे की जान नहीं बचा सके. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच अनुसार दम घुटने से बच्चे की मौत हुई.

बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दें, रविवार सुबह गढ़दीवाला में छह वर्षीय ऋतिक बोरवेल में गिर गया था और वह 100 फीट नीच जाकर फंसा गया था. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. एनडीआरएफ और सेना के संयुक्त ऑपरेशन से करीब 7-8 घंटे बाद ऋतिक को रेस्क्यू किया गया.

300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा

इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चा खेत में खेल रहा था और इसी दौरान कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. इस पर वह भागते हुए बोरवेल शाफ्ट पर चढ़ गया. बोरवेल शाफ्ट जूट के बोरे से ढका हुआ था और लड़के का वजन नहीं झेल पाया, जिससे वह गड्ढे में गिर गया. यह लड़का प्रवासी मजदूरों के परिवार का है. अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत में था, जो वहां काम कर रहे थे. बच्चा खेत में खेल रहा था, तभी आवारा कुत्ते उसके पीछे दौड़ पड़े.

अधिकारियों ने बताया कि बच्चा रविवार सुबह 9 बजे बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. घटना होशियारपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गदरीवाला गांव की है. घटनास्थल पर पहुंचे होशियारपुर के डीसी सरताज सिंह चहल ने बताया कि बच्चा कैमरे में दिखा है. वह बेहोश दिख रहा है. उसे बचाने के लिए सेना के इंजीनियर भी बुलाए गए हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि बच्चे को सकुशल बचा लिया जाए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को भी बुलाया गया है.

अधिकारियों के संपर्क में सीएम मान
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और वह जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं. मान ने ट्वीट किया, होशियारपुर में छह साल का लड़का ऋतिक एक बोरवेल में गिर गया है. जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक वहां हैं और बचाव अभियान चल रहा है. मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.

यह भी पढ़ें- गुजरात के गांधीनगर स्थित फार्मा कंपनी में भीषण आग

Last Updated : May 22, 2022, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.