ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : अमेठी में सड़क हादसे में 6 की मौत, 4 घायल - अमेठी सड़क दुर्घटना न्यूज़ लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में देर रात एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये. ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई थी. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.

Uttar Pradesh: 6 killed, 4 injured in road accident in Amethi
उत्तर प्रदेश:अमेठी में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत 4 घायल
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 9:35 PM IST

अमेठी: जिले में रविवार देर रात ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बोलोरो सवार सभी लोग बारात जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, घटना में चार लोग घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया.

घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के पास की है. रविवार देर रात ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार दस लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में मुकेश, अनुज, अनिल और लवकुश शामिल हैं.

चन्द्रिका निवासी पूरे गनेशलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार देर रात को उसका लड़का अनिल बोलेरो से अपनी ससुराल से सथियों के साथ बारात जा रहा था. रास्ते में मौनी बाबा आश्रम के पास जायस की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने बोलेरो में विपरीत दिशा से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें उनका बेटा अनिल घायल हो गया. कल्लू, रामबरन व उनका लड़का, कृष्ण कुमार सिंह आदि 6 लोगों की मौत हो गई. लवकुश, मुकेश और अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- मेघालय में कार दुर्घटना में तमिलानाडु के टेबल टेनिस खिलाड़ी की मौत

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने सभी घायलों को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. मृतकों में चार लोग अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि ये लोग नसीरा बाद थाना क्षेत्र से बोलोरो से बारात में जा रहे थे. बाबूगंज सगरा के पास एक ट्रक से बोलोरो की टक्कर हो गई. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप घायल हो गए.

अमेठी: जिले में रविवार देर रात ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बोलोरो सवार सभी लोग बारात जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, घटना में चार लोग घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया.

घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के पास की है. रविवार देर रात ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार दस लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में मुकेश, अनुज, अनिल और लवकुश शामिल हैं.

चन्द्रिका निवासी पूरे गनेशलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार देर रात को उसका लड़का अनिल बोलेरो से अपनी ससुराल से सथियों के साथ बारात जा रहा था. रास्ते में मौनी बाबा आश्रम के पास जायस की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने बोलेरो में विपरीत दिशा से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें उनका बेटा अनिल घायल हो गया. कल्लू, रामबरन व उनका लड़का, कृष्ण कुमार सिंह आदि 6 लोगों की मौत हो गई. लवकुश, मुकेश और अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- मेघालय में कार दुर्घटना में तमिलानाडु के टेबल टेनिस खिलाड़ी की मौत

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने सभी घायलों को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. मृतकों में चार लोग अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि ये लोग नसीरा बाद थाना क्षेत्र से बोलोरो से बारात में जा रहे थे. बाबूगंज सगरा के पास एक ट्रक से बोलोरो की टक्कर हो गई. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप घायल हो गए.

Last Updated : Apr 18, 2022, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.