ETV Bharat / bharat

हरियाणा : रोहतक पीजीआई के 51 हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 1:36 PM IST

हरियाणा के रोहतक में स्थित पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रोहतक पीजीआई) में एक दिन में 51 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें 16 डॉक्टर भी शामिल हैं. वहीं, एक हेल्थ वर्कर की कोरोना से मौत भी हो गई है.

रोहतक पीजीआई
रोहतक पीजीआई

रोहतक : हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के कहर का आलम ये है कि अब इसकी चपेट में डॉक्टर, नर्स और अन्य हेल्थ वर्कर्स भी आ रहे हैं.

ताजा मामला रोहतक पीजीआई का है, जहां एक ही दिन में 51 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित मिले हैं. इतने बड़े पैमाने पर हेल्थ वर्करों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर रोहतक पीजीआई में हड़कंप मच गया है.

पीजीआई में मिले कोरोना संक्रमितों में 16 डॉक्टर, 16 छात्र-छात्राएं, सात नर्स, चार पैरामेडिकल स्टाफ, सात मिनिस्ट्रियल स्टाफ और एक ड्राइवर शामिल है. यही नहीं 42 साल के एक बेयरर की मौत भी हो गई है.

13-18 अप्रैल के बीच 217 हेल्थ वर्कर मिले कोरोना संक्रमित
दरअसल, 13 से 18 अप्रैल तक रोहतक पीजीआई में हालात खराब है. इन छह दिनों में कुल 217 हेल्थ वर्कर कोरोना की जद में आ चुके हैं. इनमें 67 डॉक्टर, 38 नर्स और 48 छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. वहीं 18 बेयरर-स्वीपर, पैरामेडिकल के 20 स्टाफ और मिनिस्ट्रियल स्टाफ के 26 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 2.73 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,619 मौतें

ओपीडी में अब सिर्फ 50 फीसदी मरीजों का इलाज
अगर आप पीजीआई के ओपीडी में इलाज कराने आ रहे हैं तो ध्यान रखें कि आज से 50 फीसदी मरीजों का ही इलाज होगा. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहले की अपेक्षा आधे ही मरीज कार्ड बनवा सकेंगे. ओपीडी में कार्ड बनाने की संख्या निर्धारित कर दी गई है. पहले करीब 6 हजार मरीज हर रोज ओपीडी में इलाज कराने के लिए आते थे. पर अब कुल 2,461 मरीजों की ही जांच की जाएगी.

रोहतक : हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के कहर का आलम ये है कि अब इसकी चपेट में डॉक्टर, नर्स और अन्य हेल्थ वर्कर्स भी आ रहे हैं.

ताजा मामला रोहतक पीजीआई का है, जहां एक ही दिन में 51 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित मिले हैं. इतने बड़े पैमाने पर हेल्थ वर्करों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर रोहतक पीजीआई में हड़कंप मच गया है.

पीजीआई में मिले कोरोना संक्रमितों में 16 डॉक्टर, 16 छात्र-छात्राएं, सात नर्स, चार पैरामेडिकल स्टाफ, सात मिनिस्ट्रियल स्टाफ और एक ड्राइवर शामिल है. यही नहीं 42 साल के एक बेयरर की मौत भी हो गई है.

13-18 अप्रैल के बीच 217 हेल्थ वर्कर मिले कोरोना संक्रमित
दरअसल, 13 से 18 अप्रैल तक रोहतक पीजीआई में हालात खराब है. इन छह दिनों में कुल 217 हेल्थ वर्कर कोरोना की जद में आ चुके हैं. इनमें 67 डॉक्टर, 38 नर्स और 48 छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. वहीं 18 बेयरर-स्वीपर, पैरामेडिकल के 20 स्टाफ और मिनिस्ट्रियल स्टाफ के 26 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 2.73 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,619 मौतें

ओपीडी में अब सिर्फ 50 फीसदी मरीजों का इलाज
अगर आप पीजीआई के ओपीडी में इलाज कराने आ रहे हैं तो ध्यान रखें कि आज से 50 फीसदी मरीजों का ही इलाज होगा. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहले की अपेक्षा आधे ही मरीज कार्ड बनवा सकेंगे. ओपीडी में कार्ड बनाने की संख्या निर्धारित कर दी गई है. पहले करीब 6 हजार मरीज हर रोज ओपीडी में इलाज कराने के लिए आते थे. पर अब कुल 2,461 मरीजों की ही जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.