ETV Bharat / bharat

Kanpur Dehat : झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत - झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग मरे

कानपुर देहात में शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया. एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से जलकर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई.

Kanpur Dehat
Kanpur Dehat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:21 AM IST

कानपुर देहात में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

कानपुर देहातः जिले में एक झोपड़ी में अचानक आग से जलकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार देर रात उस समय हुआ, जब पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था. भीषण आग में पति, पत्नी सहित 3 मासूम बच्चे भी जल गए. वहीं, इस हादसे में एक नवजात और एक बुजुर्ग भी आग में झुलस गई. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. झोपड़ी में आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रूरा थाना क्षेत्र के हरामऊ बंजारा डेरा में शनिवार देर रात एक झोपड़ी में आग लग गई. हादसे में दंपति सतीश (30) और काजल (26) के साथ तीन बच्चे सनी (6), संदीप (5), गुड़िया (3) की जलकर मौत हो गई. जिस वक्त झोपड़ी में आग लगी, उस दौरान परिवार के सभी लोग सो रहे थे. इसलिए वह बाहर नहीं निकल पाए. चीख-पुकार सुन बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक परिवार के पांचों सदस्य की जलकर मौत हो गई थी. आग बुझाने के चक्कर में मृतक सतीश की मां गंभीर रूप से झुलस गई.

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक परिवार के पांचों लोग और पूरी गृहस्थी जल चुकी थी. रूरा थाना प्रभार, सीओ और एसपी देर रात मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गौरतलब है कि घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और एसपी समेत काफी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और हादसे का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: Lucknow News : दुकान पर खड़े युवक पर फायरिंग, घायल ट्राॅमा सेंटर में भर्ती

कानपुर देहात में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

कानपुर देहातः जिले में एक झोपड़ी में अचानक आग से जलकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार देर रात उस समय हुआ, जब पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था. भीषण आग में पति, पत्नी सहित 3 मासूम बच्चे भी जल गए. वहीं, इस हादसे में एक नवजात और एक बुजुर्ग भी आग में झुलस गई. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. झोपड़ी में आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रूरा थाना क्षेत्र के हरामऊ बंजारा डेरा में शनिवार देर रात एक झोपड़ी में आग लग गई. हादसे में दंपति सतीश (30) और काजल (26) के साथ तीन बच्चे सनी (6), संदीप (5), गुड़िया (3) की जलकर मौत हो गई. जिस वक्त झोपड़ी में आग लगी, उस दौरान परिवार के सभी लोग सो रहे थे. इसलिए वह बाहर नहीं निकल पाए. चीख-पुकार सुन बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक परिवार के पांचों सदस्य की जलकर मौत हो गई थी. आग बुझाने के चक्कर में मृतक सतीश की मां गंभीर रूप से झुलस गई.

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक परिवार के पांचों लोग और पूरी गृहस्थी जल चुकी थी. रूरा थाना प्रभार, सीओ और एसपी देर रात मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गौरतलब है कि घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और एसपी समेत काफी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और हादसे का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: Lucknow News : दुकान पर खड़े युवक पर फायरिंग, घायल ट्राॅमा सेंटर में भर्ती

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.