गाजीपुरः जिले के दो थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 महिलाओं और एक युवक की मौत हो गई. वहीं, इस दौरान 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. गुरुवार शाम को करीब 5 बजे कासिमाबाद के 3 अलग-अलग गांवों में बिजली गिरी, जिसकी वजह से 4 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, मोहम्मदाबा तहसील के एक गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Lightning strike leaves 5 dead in Ghazipur) हो गई. बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने को लेकर आपदा प्रबंधन टीम ने गाजीपुर को रेड जोन में रखा है.
तहसीलदार कासिमाबाद ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि भदेसर की सरिता देवी (45 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय चतुरी राम, ग्राम माटा की रीना देवी (40 वर्ष) पत्नी अखिलेश, गीता देवी (45 वर्ष) पत्नी राजनारायण और चक दरिया में रमीता देवी (40 वर्ष) पत्नी शिव शंकर की मृत्यु हो गई. वहीं पहाड़पुर तोफिर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शत्रुध्न बिंद पुत्र जंगली गंभीर रूप से झुलस गया. उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घायलों की जानकारी देते हुए तहसीलदार ने बताया इस दौरान माटा गावं के दो व्यक्ति झुलस गये थे, जिनके नाम ज्योति राजभर (17 वर्ष) पुत्री टुनटुन, अलगू शर्मा (62 वर्ष) पुत्र गोपाली और मौजा गंधवा में विनोद बिंद की बच्ची प्रतिज्ञा कुमारी और संदीप बिंद हैं. गाजीपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि आकाशीय बिजली से झुलसे 2 लोगों को यहां लाया गया था. इसमें से एक युवक शत्रुघ्न बिंद पुत्र जंगली पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं, एक बच्ची प्रतिज्ञा कुमारी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के वाराणसी रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली गिरने से 4 महिलाओं और एक मवेशी की मौत, 3 लोग झुलसे