कोलकाता: ठाकुरपुकुर के कैंसर अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी को अंजाम दिया गया. इस सर्जरी में वृद्ध महिला के शरीर से 46 किलो का ट्यूमर निकाला गया. ऑपरेशन के बाद फिलहाल 61 वर्षीय महिला पूरी तरह स्वस्थ है. एसएसकेएम के 6.5 किलो के ट्यूमर के बाद यह जटिल सर्जरी फिर सुर्खियों में आ गई.
बेहाला निवासी सुष्मिता दास की उम्र करीब 61 वर्ष है. 15 साल से पेट में तेज दर्द से परेशान थी. वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. उसका पूरा शरीर झुक गया था. सांस लेने में तकलीफ भी होने लगी. पिछले सात महीनों से वह असहनीय पीड़ा से गुजर रही थी. पहले उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से मरीज के परिजन उसे ठाकुरपुकुर कैंसर अस्पताल ले आए.
डॉक्टर ने कहा, 'जब हमने पहली बार मरीज को देखा तो उसकी हालत बहुत गंभीर थी. हमने कई तरह की मदद से उसका शुरुआती इलाज शुरू किया. उसके बाद हमने 6 डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई और उसका सीटी स्कैन करने का फैसला किया. लेकिन वह हमारे लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि हमने वेंटिलेशन सपोर्ट से उनका सीटी स्कैन किया था.
डॉक्टर ने कहा, 'उस रिपोर्ट में हमें महिला के पेट में ट्यूमर मिला था. उसका वजन करीब 46 किलो था. मरीज का खुद का वजन करीब 50 किलो था. नतीजा यह हुआ कि जब वह आई तो उसका वजन 100 किलो के करीब था. वह बिस्तर पर ठीक से लेट नहीं पा रही थी. उसके परिवार को सभी समस्याओं के बारे में बताया गया था. बाद में उसका ऑपरेशन करने का फैसला किया.'
जुलाई में उसकी सर्जरी हुई थी. उसका शरीर इतना बढ़ गया था कि ओटी के 4 कर्मचारियों को उसे ऑपरेशन टेबल पर जगा कर रखना पड़ा. दो घंटे की सर्जरी के बाद आखिरकार उसके शरीर से 46 किलो का ट्यूमर निकाला गया. कुछ दिन आईसीयू में रहने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी. वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है और स्वस्थ तरीके से फिर से चलने-फिरने में सक्षम है. उन्होंने खुद आकर रूटीन चेकअप भी किया.