मयूरभंज : ओडिशा के मयूरभंज (Mayurbhanj) जिले के अंगारपाड़ा (Angarpada) गांव से 45 किलो हाथी के दांत जब्त किया गया है. इसके अलावा वन अधिकारी की टीम ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
हाथी दांत कहां भेजे जा रहे थे, तस्करों के तार कहां-कहां फैले हैं, वन विभाग की टीम उसकी भी जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, वन अधिकारियों को एक गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में जोरो से हाथी दांत की तस्करी हो रही है, जिस पर लगाम कसने के लिए वन विभाग की टीम एक योजना बनाते हुए हाथी दांत तस्करों से संपर्क किया.
पढ़ें- ग्रामीण पर किया हमला तो भीड़ ने ले ली तेंदुए की जान, देखें वीडियो
वन विभाग की टीम ने हाथी दांत के तस्करों के सामने खुद को ग्राहक के रूप में पेश किया और सात हाथी दांत के टुकड़ों के लिए 18 लाख का सौदा तय किया.
हाथी दांत तस्करों से सौदा तय होने के बाद जैसे ही तस्कर हाथी दांत के टुकड़े लेकर आए टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया. वन विभाग की टीम तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है.