लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थिति केजीएमयू संस्थान के कुलपति और चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केजीएमयू में गत वर्ष भी तकरीबन 300 डॉक्टर-कर्मी संक्रमित पाए गए थे. वहीं इस बार भी कैंपस में संक्रमण फैल गया है. कुलपति डॉ विपिन पुरी दो अप्रैल को कोविड अस्पताल का दौरा करने गए थे. वह वैक्सीन की डोज भी ले चुके थे. वहीं अब वह कोरोना की दोबारा चपेट मे आ चुके हैं.
ऐसे ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी हिमांशु भी पॉजिटिव हो गए हैं. यह भी वैक्सीन की डोज ले चुके हैं. संस्थान में कई जूनियर व सीनियर डॉक्टर वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित हुए हैं. संस्थान के प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि कुछ विभाग में डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. चिकित्सा अधीक्षक एक दिन पहले पॉजिटिव हुए थे. वहीं मंगलवार को 39 डॉक्टरों में वायरस की पुष्टि हुई है.
इन विभागों के डॉक्टर्स पॉजिटिव
केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. वहीं यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में तीन डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. ऐसे ही कुछ स्टॉफ भी पॉजिटिव आया है. इन विभागों को सेनिटाइज कर 24 घंटे के लिए भर्ती बंद कर दी गई है. वहीं मरीज व तीमारदारों की भी जांच कराई जाएगी. डॉक्टर-स्टॉफ से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. कुल 50 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.
चीफ फार्मेसिस्ट समेत सात की मौत
लखनऊ में 1188 मरीज पाए गए हैं. वहीं चीफ फार्मेसिस्ट आर के चौधरी समेत सात की मौत हो गई है. सर्वाधिक संक्रमित मरीज गोमतीनगर, इंदिरानगर, महानगर समेत आधा दर्जन इलाके के हैं.