ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: पटाखे फटने से 4 साल की मासूम की मौत, पसरा मातम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 10:37 AM IST

दिवाली के मौके पर पटाखे फटने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई है. मामला रानीपेट के ममपक्कम इलाके का है. पढ़ें पूरी खबर... ( 4 year old girl died due to bursting Firecrackers, Diwali celebration in Ranipet, 4 year-old girl died in Ranipet, Diwali 2023)

E4 year old girl died due to bursting Firecrackers
तमिलनाडु के ममपक्कम में 4 साल की बच्ची की मौत

रानीपेट: तमिलनाडु के ममपक्कम में दिवाली के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. रविवार की रात दिवाली के मौके पर पटाखें फटने के कारण एक बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें, दिवाली के मौके पर एक परिवार अपने बच्चे के साथ दिवाली मना रहा था, पटाखे जला रहा था. तभी पटाखे का पूरा पैकेट गलती से बच्ची के भाई के हाथ से आग में गिर गया और जोरदार आवाज के साथ पटाखें फटने लगे. जिस जगह पर पटाखें फटे थे उस जगह वह चार साल की बच्ची बैठी हुई थी. जिसके कारण बच्ची बुरी तरह झुलस गई.

आनन-फानन में बच्ची के परिजनों ने बच्ची को चेय्यर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची पटाखें फटने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गई थी, उसके कारण छाती और बांहों पर गंभीर चोटें आई थी. डॉक्टर ने ये भी बताया कि बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गई. वहीं, 4 साल की बच्ची की मौत की खबर के बाद इलाके में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, वझाईपंडाल पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान के बूंदी में बड़ा सड़क हादसा, MP निवासी एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Uttarkashi Tunnel Accident: जिंदगी के लिए मौत से जंग, टनल में मलबा और पत्थर गिरने से रेस्क्यू कार्य में आ रही परेशानी

रानीपेट: तमिलनाडु के ममपक्कम में दिवाली के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. रविवार की रात दिवाली के मौके पर पटाखें फटने के कारण एक बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें, दिवाली के मौके पर एक परिवार अपने बच्चे के साथ दिवाली मना रहा था, पटाखे जला रहा था. तभी पटाखे का पूरा पैकेट गलती से बच्ची के भाई के हाथ से आग में गिर गया और जोरदार आवाज के साथ पटाखें फटने लगे. जिस जगह पर पटाखें फटे थे उस जगह वह चार साल की बच्ची बैठी हुई थी. जिसके कारण बच्ची बुरी तरह झुलस गई.

आनन-फानन में बच्ची के परिजनों ने बच्ची को चेय्यर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची पटाखें फटने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गई थी, उसके कारण छाती और बांहों पर गंभीर चोटें आई थी. डॉक्टर ने ये भी बताया कि बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गई. वहीं, 4 साल की बच्ची की मौत की खबर के बाद इलाके में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, वझाईपंडाल पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान के बूंदी में बड़ा सड़क हादसा, MP निवासी एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Uttarkashi Tunnel Accident: जिंदगी के लिए मौत से जंग, टनल में मलबा और पत्थर गिरने से रेस्क्यू कार्य में आ रही परेशानी

Last Updated : Nov 13, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.