ETV Bharat / bharat

दिल्ली में युवक ने किया माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों का मर्डर - पालम में 4 लोगों की हत्या

दिल्ली में एक और सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात सामने आई है, जहां साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम थाना इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर (4 people of same family killed in palam delhi) दी गई. मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:31 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक और सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात सामने आई है. यहां के साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम थाना इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी (4 people of same family killed in palam delhi) गई है. बताया जा रहा है कि घर में मौजूद मां, बाप, बहन और दादी की हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. हत्या की वारदात पालम थाना इलाके के राज नगर पार्ट 2 कॉलोनी में हुई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक लड़के ने अपने माता-पिता, एक बहन और दादी की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस को मंगलवार रात 10 बजकर 31 मिनट पर सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक, चारों को चाकू से गोदकर मौत के घात उतारा गया. यह भी बताया गया कि आरोपी लड़का ड्रग्स की लत से ग्रसित है और अभी हाल में ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था.

मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम केशव बताया जा रहा है. हत्या की वजह क्या थी, इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भेज दिया गया है. मामले में आरोपी के साथ उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.

मरने वालों के नाम-

  • आरोपी के पिता 42 वर्षीय दिनेश कुमार
  • आरोपी की दादी दीवानों देवी
  • आरोपी की मां दर्शन सैनी (40)
  • आरोपी की बहन उर्वशी (22)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक और सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात सामने आई है. यहां के साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम थाना इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी (4 people of same family killed in palam delhi) गई है. बताया जा रहा है कि घर में मौजूद मां, बाप, बहन और दादी की हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. हत्या की वारदात पालम थाना इलाके के राज नगर पार्ट 2 कॉलोनी में हुई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक लड़के ने अपने माता-पिता, एक बहन और दादी की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस को मंगलवार रात 10 बजकर 31 मिनट पर सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक, चारों को चाकू से गोदकर मौत के घात उतारा गया. यह भी बताया गया कि आरोपी लड़का ड्रग्स की लत से ग्रसित है और अभी हाल में ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था.

मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम केशव बताया जा रहा है. हत्या की वजह क्या थी, इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भेज दिया गया है. मामले में आरोपी के साथ उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.

मरने वालों के नाम-

  • आरोपी के पिता 42 वर्षीय दिनेश कुमार
  • आरोपी की दादी दीवानों देवी
  • आरोपी की मां दर्शन सैनी (40)
  • आरोपी की बहन उर्वशी (22)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.