बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां करंट लगने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि घरेलू आटा चक्की से करंट लगने से यह हादसा हुआ है.
एसपी दिंगत आनंद ने करंट लगने से मौत होने की पुष्टि की है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. शिव थाना क्षेत्र के आरंग के रामदेवपुरा गांव में घरेलू आटा चक्की चालू करते समय करंट लगने से एक महिला, उसके दो बच्चे समेत 4 की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर आए और इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. हादसे की सूचना मिलने पर शिव थानाधिकारी चुन्नीलाल, पटवारी और सरपंच मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के अनुसार करंट लगने से महिला छैलू कंवर, बेटे जसवंत, प्रताप और महिला के पिता हठेसिंह की मौत हो गई है. इस दुखद हादसे के बाद से पूरे गांव में अशोक की लहर छा गई है.
-
बाड़मेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आरंग में राजपूत समाज के एक ही परिवार के 4 लोगो की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है,प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट लगने से उक्त घटना घटित होने की जानकारी सामने आई है ! मैंने तत्काल राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बाड़मेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आरंग में राजपूत समाज के एक ही परिवार के 4 लोगो की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है,प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट लगने से उक्त घटना घटित होने की जानकारी सामने आई है ! मैंने तत्काल राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 1, 2023बाड़मेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आरंग में राजपूत समाज के एक ही परिवार के 4 लोगो की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है,प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट लगने से उक्त घटना घटित होने की जानकारी सामने आई है ! मैंने तत्काल राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 1, 2023
पढ़ें. Chittorgarh electrocution death : लघुशंका के दौरान करंट की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख : हादसे पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुःख जताया है. बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि करंट लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की घटना दुखद है. राज्य सरकार के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिए निर्देश.