राजौरी : राजौरी जिले के ड्रामन समोटे (Draman Samote in Rajouri district) के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से चार लोग झुलस गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई, जिससे एक शिक्षिका, अब्दुल लतीफ की बेटी मरियम बेगम, शनाज़ अख्तर शौकत अली (रसोइया), ड्रामन के अब्दुल हमीद का बेटा शौकत अली, मोहम्मद इकबाल की पत्नी सलीमा अख्तर घायल हो गईं.
उन्होंने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया. इस बीच, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडी रेफर कर दिया गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसी राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया. थाना प्रभारी बुधल मुस्तज अहमद (Budhal Mustaj Ahmed ) ने इस घटना में चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.
पढ़ें- राजौरी गांव में 'संदिग्ध' व्यक्तियों ने वीडीसी सदस्यों पर की पत्थरबाजी