जशपुर: करदना घाटी में बुधवार को ऑटो के अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में दिलेश्वर राम (8 साल) और निर्मल तिग्गा (47 साल) गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपर से जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर सोनकयारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.
सोनकयारी प्रभारी एएसआई कमल राठिया ने बताया कि "घाघरा रोड में छतौरी कापुकोना के पास घटना हुई है. करदना जाते वक्त ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में वाहन मालिक, उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हुई है. घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है."
"घटना में ऑटो मालिक बुधनाथ राम, उनकी पत्नी फूलमती बाई और सेवंती बाई की मौके पर मौत हो गई. वहीं बृहस्पति बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. दिलेश्वर राम और निर्मल तिग्गा की स्थिति नाजुक है, जिन्हें अम्बिकापुर रेफर किया गया है." -कमल राठिया, सोनकयारी प्रभारी एएसआई
यह है पूरी घटना: बुधवार को दोपहर 6 लोगों को लेकर ऑटो सोनक्यारी गांव से करदना गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान करदना घाटी में ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं प्राथमिक उपचार के दौरान एक घायल बृहस्पति बाई ने भी दम तोड़ दिया. आठ साल के दिलेश्वर राम और 47 वर्षीय निर्मल तिग्गा की हालत गंभीर बनी हुई है.