मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार को एक कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर गजोले थाने के तहत अहोरा पुल के नजदीक हुआ.
इसे भी पढ़े-दोस्त ने किया दोस्त पर हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हत्या का वीडियो
उन्होंने बताया कि कार रायगंज से मालदा की ओर जा रही थी, तभी अचानक सामने से आ रहे डंपर से टकरा गयी. कार पर पश्चिम बंगाल सरकार का स्टिकर चिपका हुआ था और उसमें चालक समेत चार लोग सवार थे.
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी की आठ वर्षीय एक बालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल एक महिला की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. मालदा के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.