ETV Bharat / bharat

मिजोरम: पेट्रोल टैंकर में विस्फोट, चार की मौत, 18 झुलसे - Mizoram

कहते हैं लालच बुरी बला है और लालच के चलते लोग अपना बहुत नुकसान करा बैठते हैं. लेकिन मिजोरम (Mizoram) के आइजोल में एक ऐसी बानगी देखने को मिली जहां लालच के चलते चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

पेट्रोल टैंकर में विस्फोट
पेट्रोल टैंकर में विस्फोट
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 4:47 PM IST

आइजोल (मिजोरम): एक पेट्रोल टैंकर में आग (petrol tanker fire) लगने के बाद उसमें विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार देर शाम मिजोरम (Mizoram) के आइजोल जिले में हुई. सूत्रों के अनुसार, विनाशकारी घटना आइजोल से लगभग 15 किमी पूर्व में स्थित तुइरियाल गांव में हुई.

बीती शाम करीब 6.30 बजे जब पेट्रोल टैंकर चंफाई जिले में जा रहा था, इसी वह पलट गया. स्थानीय लोगों ने इस दौरान टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को इकट्ठा करने की कोशिश की तो किसी वजह से उसमें आग लग गई और वह धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें: 'डेंजर गेम' नाम का खेल खेलते हुए गई युवक की जान

वहीं इस हादसे में18 लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने यह भी बताया कि इन 18 लोगों में पांच की हालत नाजुक है.

आइजोल (मिजोरम): एक पेट्रोल टैंकर में आग (petrol tanker fire) लगने के बाद उसमें विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार देर शाम मिजोरम (Mizoram) के आइजोल जिले में हुई. सूत्रों के अनुसार, विनाशकारी घटना आइजोल से लगभग 15 किमी पूर्व में स्थित तुइरियाल गांव में हुई.

बीती शाम करीब 6.30 बजे जब पेट्रोल टैंकर चंफाई जिले में जा रहा था, इसी वह पलट गया. स्थानीय लोगों ने इस दौरान टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को इकट्ठा करने की कोशिश की तो किसी वजह से उसमें आग लग गई और वह धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें: 'डेंजर गेम' नाम का खेल खेलते हुए गई युवक की जान

वहीं इस हादसे में18 लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने यह भी बताया कि इन 18 लोगों में पांच की हालत नाजुक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.