पुंछ (श्रीनगर) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को कथित रूप से हुई गोलीबारी की घटना में सेना के दो जवानों की मौत गई और कई अन्य जवान घायल हो गए. घटना पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक सैन्य शिविर के अंदर हुई. घटना में घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों के बीच आपस में झड़प हो गई. इसमें एक सिपाही इबरार अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही माकन सिंह, नायक खलील अहमद और नायक इम्तियाज अहमद सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में घायलों को उधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, इनमें नायक इम्तियाज अहमद ने दम तोड़ दिया. वहीं दोनों घायलों की हालत गंभीर है. गोलीबारी की घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें: CRPF के भर्ती प्रशिक्षण केंद्र को श्रीनगर से पुलवामा शिफ्ट करने की तैयारी पर विवाद