ETV Bharat / bharat

Rajasthan : भीलवाड़ा में नाबालिग ही नहीं इंसानियत की भी हत्या हुई, जिन्हें अपना समझती थी, वही बने हैवान - Rajasthan Crime News

भीलवाड़ा जिले में कोयले की भट्टी में नाबालिग का जला शव मिलने के मामले में (Gang Rape in Bhilwara) पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस रेप और हत्याकांड के पीछे के सच ने इंसानियत जैसे शब्दों से भी भरोसा उठा दिया है, क्योंकि नाबालिग के साथ निर्ममता करने वाले कोई और नहीं बल्कि परिचित ही थे.

Gang Rape in Bhilwara
Gang Rape in Bhilwara
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 8:57 PM IST

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी क्षेत्र में कोयले की भट्टी में 15 साल की नाबालिग को जिस हैवानियत के साथ जला दिया गया, उसने हर किसी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. इस हत्याकांड में नाबालिग के साथ निर्ममता की सारी हदें पार करने वाले कोई और नहीं बल्कि परिचित ही थे. ये वो हैवान थे, जिनके बीच नाबालिग पिछले एक साल से खुद को सुरक्षित समझती थी, लेकिन उसे क्या पता था कि जिन्हें वो अपनों की नजर से देख रही है, वही एक दिन उसकी मौत का कारण बनेंगे.

परिजनों ने दिया था खेत पर आश्रय : कोयले की भट्टी से बालिका की मिली लाश के मामले में जैसे-जैसे परतें पुलिस ने उधेड़ना शुरू की, वैसे-वैसे मानवता और इंसानियत जैसे शब्द भी भट्टी में मिली लाश की तरह राख होते चले गए. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि नाबालिग के साथ जिन हैवानों ने निर्ममता की, उसके साथ गैंगरेप किया और फिर सबूत मिटाने के लिए कोयले की भट्टी में झोंक दिया, वो वही थे जिन्हें दो जून की रोटी कमाने के लिए मृतका के परिजनों ने अपने ही खेत पर आश्रय दिया था. पिछले एक साल से कालबेलिया जाति के ये लोग इसी खेत पर रहकर दो जून की रोटी कमाते थे. ये किसी को पता नहीं था कि जिन्हें परिवार आश्रय दे रहा है, वही एक दिन फूल सी बच्ची को निर्ममता से मौत के घाट उतार देंगे. पुलिस की जांच में सच उजागर होने के बाद लोगों का भरोसा खत्म सा हो जाता है.

पढ़ें. Minor Girl Burnt Body : बकरियां चराने गई बालिका की कोयले की भट्टी में मिली जली लाश, 5 आरोपी डिटेन

चार आरोपी गिरफ्तार, एक निरुद्ध : घटना के बारे में बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि पुलिस ने आशंका के आधार पर कोयले की भट्टी चलाने वाले कालबेलिया जाति के युवाकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान चार युवकों ने जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने इस मामले में कान्हा पुत्र रंगलाल उम्र 21 साल, कालु पुत्र रंगलाल उम्र 25 साल, संजय पुत्र प्रभु उम्र 20 साल और पप्पु पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र 35 साल शामिल हैं.

हैवानों ने रेप के बाद उतारा मौत के घाट : एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने नाबालिग से रेप करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपियों से घटना और बॉडी के बारे में पूछताछ की जा रही है. मृतका के बॉडी के कुछ अवशेष और मिले हैं, उनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक एएसआई को सस्पेंड करते हुए अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए महिला सेल के डिप्टी एसपी को जांच दी है. सामने आ रहा है कि आरोपियों ने नाबालिग के शरीर के टूकड़े किए थे, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है.

पढ़ें. Minor Girl gang rape and burnt case : नाबालिग के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के केस में 4 गिरफ्तार

भाजपा डेलिगेशन की नोकझोक : इस मामले में ठोस कार्रवाई को लेकर बीजेपी का डेलिगेशन कलेक्ट्रेट पहुंचा. कलेक्टर के चैंबर में जिला पुलिस अधीक्षक व भाजपा डेलिगेशन के बीच नोकझोंक हो गई. इस दौरान कलेक्टर चैंबर में भाजपा नेताओं ने पुलिस पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक और भाजपा डेलिगेशन में तीखी नोकझोंक हो गई.

यह था मामला : भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की नाबालिग बुधवार को बकरियां चराने गई थी. बालिका बुधवार दोपहर क्षेत्र में संचालित कोयले की भट्टी के आस-पास बकरियां चराते दिखाई दी थी. शाम तक जब वह वापस अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने गांव वालों से पूछताछ की. इसके बाद परिजन और ग्रामीण नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गए. गुरुवार सुबह बालिका का शव क्षेत्र में संचालित ईंट की भट्टी में मिला. इससे लोग काफी आक्रोशित हो गए. इसके बाद क्षेत्र के भाजपा नेता समर्थकों संग मौके पर पहुंच गए. साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी क्षेत्र में कोयले की भट्टी में 15 साल की नाबालिग को जिस हैवानियत के साथ जला दिया गया, उसने हर किसी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. इस हत्याकांड में नाबालिग के साथ निर्ममता की सारी हदें पार करने वाले कोई और नहीं बल्कि परिचित ही थे. ये वो हैवान थे, जिनके बीच नाबालिग पिछले एक साल से खुद को सुरक्षित समझती थी, लेकिन उसे क्या पता था कि जिन्हें वो अपनों की नजर से देख रही है, वही एक दिन उसकी मौत का कारण बनेंगे.

परिजनों ने दिया था खेत पर आश्रय : कोयले की भट्टी से बालिका की मिली लाश के मामले में जैसे-जैसे परतें पुलिस ने उधेड़ना शुरू की, वैसे-वैसे मानवता और इंसानियत जैसे शब्द भी भट्टी में मिली लाश की तरह राख होते चले गए. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि नाबालिग के साथ जिन हैवानों ने निर्ममता की, उसके साथ गैंगरेप किया और फिर सबूत मिटाने के लिए कोयले की भट्टी में झोंक दिया, वो वही थे जिन्हें दो जून की रोटी कमाने के लिए मृतका के परिजनों ने अपने ही खेत पर आश्रय दिया था. पिछले एक साल से कालबेलिया जाति के ये लोग इसी खेत पर रहकर दो जून की रोटी कमाते थे. ये किसी को पता नहीं था कि जिन्हें परिवार आश्रय दे रहा है, वही एक दिन फूल सी बच्ची को निर्ममता से मौत के घाट उतार देंगे. पुलिस की जांच में सच उजागर होने के बाद लोगों का भरोसा खत्म सा हो जाता है.

पढ़ें. Minor Girl Burnt Body : बकरियां चराने गई बालिका की कोयले की भट्टी में मिली जली लाश, 5 आरोपी डिटेन

चार आरोपी गिरफ्तार, एक निरुद्ध : घटना के बारे में बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि पुलिस ने आशंका के आधार पर कोयले की भट्टी चलाने वाले कालबेलिया जाति के युवाकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान चार युवकों ने जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने इस मामले में कान्हा पुत्र रंगलाल उम्र 21 साल, कालु पुत्र रंगलाल उम्र 25 साल, संजय पुत्र प्रभु उम्र 20 साल और पप्पु पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र 35 साल शामिल हैं.

हैवानों ने रेप के बाद उतारा मौत के घाट : एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने नाबालिग से रेप करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपियों से घटना और बॉडी के बारे में पूछताछ की जा रही है. मृतका के बॉडी के कुछ अवशेष और मिले हैं, उनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक एएसआई को सस्पेंड करते हुए अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए महिला सेल के डिप्टी एसपी को जांच दी है. सामने आ रहा है कि आरोपियों ने नाबालिग के शरीर के टूकड़े किए थे, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है.

पढ़ें. Minor Girl gang rape and burnt case : नाबालिग के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के केस में 4 गिरफ्तार

भाजपा डेलिगेशन की नोकझोक : इस मामले में ठोस कार्रवाई को लेकर बीजेपी का डेलिगेशन कलेक्ट्रेट पहुंचा. कलेक्टर के चैंबर में जिला पुलिस अधीक्षक व भाजपा डेलिगेशन के बीच नोकझोंक हो गई. इस दौरान कलेक्टर चैंबर में भाजपा नेताओं ने पुलिस पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक और भाजपा डेलिगेशन में तीखी नोकझोंक हो गई.

यह था मामला : भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की नाबालिग बुधवार को बकरियां चराने गई थी. बालिका बुधवार दोपहर क्षेत्र में संचालित कोयले की भट्टी के आस-पास बकरियां चराते दिखाई दी थी. शाम तक जब वह वापस अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने गांव वालों से पूछताछ की. इसके बाद परिजन और ग्रामीण नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गए. गुरुवार सुबह बालिका का शव क्षेत्र में संचालित ईंट की भट्टी में मिला. इससे लोग काफी आक्रोशित हो गए. इसके बाद क्षेत्र के भाजपा नेता समर्थकों संग मौके पर पहुंच गए. साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.