भुवनेश्वर : ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण चिंता बढ़ाने लगी है. ढेंकानाल जिले के एक आवासीय कॉलेज की कम से कम 33 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले कॉलेज के चार छात्राओं का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अब एकसाथ 33 छात्राएं संक्रमित पाई गईं. इस आवासीय विज्ञान कॉलेज से पहले चार संक्रमितों की पहचान हुई थी, जिसके बाद प्रशासन की ओर से छात्राओं समेत 260 लोगों के स्वाब के नमूने टेस्ट के लिए भेजे गए थे. उनमें से 90 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 33 पॉजिटिव हैं.
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी ने 10 दिसंबर तक कैम्पस और आसपास के स्थानों को सील करा दिया है और किसी को भी परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.