मुर्शिदाबाद: मुर्शिदाबाद के लालबाग के सदरघाट में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक कार भागीरथी नदी में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक कार को नाव से ले जाया जा रहा था. कार भागीरथी के पानी में डूब गई.
कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे. इनमें से 4 लोगों को बचा लिया गया लेकिन कार के अंदर मौजूद बाकी लोग डूब गए. बाद में 3 लोगों के शव नदी से बरामद किए गए.
हादसे की सूचना मिलने के बाद मुर्शिदाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नदी किनारे मौजूद नाविकों ने बचाव कार्य शुरू किया. करीब दो घंटे बाद कार का शीशा तोड़कर चार लोगों को बचा लिया गया. तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं. पता चला है कि कार में सवार सभी लोग नदी पार कर किरीटेश्वरी जा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शी रिंकू गोराई ने कहा, 'सुबह के व्यस्त समय में नाव में बहुत भीड़ थी. नाव पर कार भी थी. यात्रियों के वजन के कारण नाव का एक किनारा लगभग झुक गया. तभी कार पलट गई और नदी में गिर गई. किनारे पर मौजूद नाविकों ने किसी तरह 4 लोगों को जिंदा बचा लिया. तीन डूब गए.'
हादसे के बाद स्थानीय लोगों का अधिकारियों पर गुस्सा फूट पड़ा. उनकी शिकायत है कि यात्री बिना किसी सुरक्षा उपाय के सदरघाट से गुजरते हैं. यह पहली बार नहीं है कि इस नदी में नाव से कोई कार गिरी हो. पिछले दिनों एक कार के नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो चुकी है.