ETV Bharat / bharat

Watch: कार भागीरथी नदी में गिरी, तीन की मौत, चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया

पश्चिम बंगाल में नाव से ले जाई जा रही कार भागीरथी नदी में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. सात लोग कार में सवार थे, जिनमें से चार को बचा लिया गया. car drowns in Bhagirathi River, 3 dead in wb.

car drowns in Bhagirathi River
कार भागीरथी नदी में गिरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 3:57 PM IST

देखिए वीडियो

मुर्शिदाबाद: मुर्शिदाबाद के लालबाग के सदरघाट में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक कार भागीरथी नदी में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक कार को नाव से ले जाया जा रहा था. कार भागीरथी के पानी में डूब गई.

कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे. इनमें से 4 लोगों को बचा लिया गया लेकिन कार के अंदर मौजूद बाकी लोग डूब गए. बाद में 3 लोगों के शव नदी से बरामद किए गए.

हादसे की सूचना मिलने के बाद मुर्शिदाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नदी किनारे मौजूद नाविकों ने बचाव कार्य शुरू किया. करीब दो घंटे बाद कार का शीशा तोड़कर चार लोगों को बचा लिया गया. तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं. पता चला है कि कार में सवार सभी लोग नदी पार कर किरीटेश्वरी जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शी रिंकू गोराई ने कहा, 'सुबह के व्यस्त समय में नाव में बहुत भीड़ थी. नाव पर कार भी थी. यात्रियों के वजन के कारण नाव का एक किनारा लगभग झुक गया. तभी कार पलट गई और नदी में गिर गई. किनारे पर मौजूद नाविकों ने किसी तरह 4 लोगों को जिंदा बचा लिया. तीन डूब गए.'

हादसे के बाद स्थानीय लोगों का अधिकारियों पर गुस्सा फूट पड़ा. उनकी शिकायत है कि यात्री बिना किसी सुरक्षा उपाय के सदरघाट से गुजरते हैं. यह पहली बार नहीं है कि इस नदी में नाव से कोई कार गिरी हो. पिछले दिनों एक कार के नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें

Kerala College Students Drowned : त्रिशूर के नदी में नहाने गए कॉलेज के चार छात्रों की डूबने से मौत

देखिए वीडियो

मुर्शिदाबाद: मुर्शिदाबाद के लालबाग के सदरघाट में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक कार भागीरथी नदी में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक कार को नाव से ले जाया जा रहा था. कार भागीरथी के पानी में डूब गई.

कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे. इनमें से 4 लोगों को बचा लिया गया लेकिन कार के अंदर मौजूद बाकी लोग डूब गए. बाद में 3 लोगों के शव नदी से बरामद किए गए.

हादसे की सूचना मिलने के बाद मुर्शिदाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नदी किनारे मौजूद नाविकों ने बचाव कार्य शुरू किया. करीब दो घंटे बाद कार का शीशा तोड़कर चार लोगों को बचा लिया गया. तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं. पता चला है कि कार में सवार सभी लोग नदी पार कर किरीटेश्वरी जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शी रिंकू गोराई ने कहा, 'सुबह के व्यस्त समय में नाव में बहुत भीड़ थी. नाव पर कार भी थी. यात्रियों के वजन के कारण नाव का एक किनारा लगभग झुक गया. तभी कार पलट गई और नदी में गिर गई. किनारे पर मौजूद नाविकों ने किसी तरह 4 लोगों को जिंदा बचा लिया. तीन डूब गए.'

हादसे के बाद स्थानीय लोगों का अधिकारियों पर गुस्सा फूट पड़ा. उनकी शिकायत है कि यात्री बिना किसी सुरक्षा उपाय के सदरघाट से गुजरते हैं. यह पहली बार नहीं है कि इस नदी में नाव से कोई कार गिरी हो. पिछले दिनों एक कार के नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें

Kerala College Students Drowned : त्रिशूर के नदी में नहाने गए कॉलेज के चार छात्रों की डूबने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.