ETV Bharat / bharat

सिद्धू के राज्याभिषेक में जा रहे कांग्रेस के 3 कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत - 3 Congress workers going to Sidhu's coronation died in a road accident

पंजाब के मोगा जिले में शुक्रवार को एक निजी बस और पंजाब रोडवेज की बस की आमने-सामने की टक्कर में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए.

कांग्रेस के 3 कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत
कांग्रेस के 3 कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:36 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मोगा जिले में शुक्रवार को एक निजी बस और पंजाब रोडवेज की बस की आमने-सामने की टक्कर में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़ित, मिनी बस में यात्रा कर रहे थे और वह मोगा जिले के जीरा से चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

अधिकांश घायलों को यहां से करीब 175 किलोमीटर दूर मोगा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ को फरीदकोट शहर के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोगा जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा मामूली रूप से घायल सभी लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम ²ष्टया दुर्घटना का कारण मिनी बस चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाना बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़े- तेलंगाना : नागरकुर्नूल में दर्दनाक सड़क हादसा, सात की मौत

(आईएएनएस)

चंडीगढ़ : पंजाब के मोगा जिले में शुक्रवार को एक निजी बस और पंजाब रोडवेज की बस की आमने-सामने की टक्कर में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़ित, मिनी बस में यात्रा कर रहे थे और वह मोगा जिले के जीरा से चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

अधिकांश घायलों को यहां से करीब 175 किलोमीटर दूर मोगा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ को फरीदकोट शहर के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोगा जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा मामूली रूप से घायल सभी लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम ²ष्टया दुर्घटना का कारण मिनी बस चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाना बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़े- तेलंगाना : नागरकुर्नूल में दर्दनाक सड़क हादसा, सात की मौत

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.