गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अधिक मामले वाले 10 राज्यों को अलर्ट पर रखा है. इन 10 राज्यों में गुजरात भी शामिल है, वहीं राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने गुजरात की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि H3N2 के तीन मामले आए हैं वही गुजरात के सभी जिलों और तालुकों में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गुजरात में वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इस वायरस के कुल तीन तरह के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले प्रकार वायरस में सर्दी और खांसी होती है. जो सात दिनों तक रहता है और आराम करने से ठीक हो जाता है. दुसरे प्रकार में गले में पेन होता है, तो जरूरत पड़ने पर ही दवा की जरूरत होती है. वही तीसरे प्रकार का वायरस फेफड़ों में पहुंचता है. जिसमें उपचार की आवश्यकता है, गुजरात राज्य के सभी तालुकों और जिलों के अस्पतालों में आवश्यक सुविधाएं भी बनाई गई हैं. गुजरात में आज तक करीब 80 मामले ही सामने आए हैं. नए वायरस के तीन मामले सामने आए हैं. जबकि नए वैरिएंट से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.
नए रोगियों की घर घर तलाश शुरू: मंत्री ऋषिकेश पटेल (Health Minister Hrishikesh Patel) ने आगे कहा कि जिस तरह से h3n2 वायरस सामने आया है, उसे देखते हुए तालुका और जिला स्तर और सीएचसी, पीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों द्वारा मौसमी फ्लू के नए रोगियों की घर-घर तलाश शुरू कर दी गई है. उनका इलाज भी तत्काल किया गया है. जबकि इस वायरस के लिए उपयोगी एसेल्ट पीर नामक दवा की मात्रा गुजरात में भी पर्याप्त है और इस दवा की मात्रा सभी जिला तालुकों में भेजी जा चुकी है और फिलहाल 2,74,000 दवाओं का स्टॉक है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो नया वायरस आया है वह उतना खतरनाक नहीं है और अब कुछ लोग गुजरात का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अहमदाबाद सिविल में आम दिनों में करीब 3500 से 4000 मामले सामने आते हैं. जो अन्य जिलों व अन्य राज्यों के मरीज भी हैं. फिर ये आंकड़े गलत हैं और कुछ लोग गलत आंकड़े पेश कर गुजरात का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Corona Virus की फिर दस्तक, सोनभद्र में दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन मिले पॉजिटिव