ETV Bharat / bharat

श्रीराम वनगमन मार्ग पर लगेंगे 290 श्रीराम स्तंभ, स्थानीय भाषा में लिखी होंगी रामायण की चौपाइयां

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 8:54 PM IST

अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2k फाउंडेशन भगवान श्री राम वनगमन मार्ग पर 290 स्थानों पर श्रीराम स्तंभ लगवाएगा. इस स्तंभ पर स्थानीय भाषाओं में रामायण की चौपाइयां भी लिखी होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने दी जानकारी.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े राम वन गमन मार्ग पर 290 स्थान पर श्रीराम स्तंभ स्थापित करने की योजना बनाई गई है. यह योजना श्री राम शोध संस्थान द्वारा 40 वर्षों तक किए गए शोध के आधार पर बनाई गई है. इस योजना में 290 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां पर प्रभु श्री राम के चरण पड़े थे. यह स्थान अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक मौजूद हैं. जिसमें कई राज्य और उन राज्यों के कई शहर शामिल हैं.

अशोक सिंघल फाउंडेशन उठाएगा पूरा खर्चः यह योजना अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2k फाउंडेशन के सौजन्य से प्रारंभ की जाएगी. जिसमें 30 सितंबर से स्तंभ लगाने का कार्य शुरू होगा. मीडिया से बात करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव और अशोक सिंघल फाउंडेशन के अध्यक्ष चंपत राय ने बताया कि इस पूरी योजना में जिस स्थान पर पर यह स्तंभ लगाए जाएंगे. उस स्थान के स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को किसी भी तरह का खर्च नहीं देना पड़ेगा. बल्कि इसका पूरा खर्च अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2k फाउंडेशन उठाएगी.

मणि पर्वत पर स्थापित होगा पहला श्री राम स्तंभ: चम्पत राय ने बताया कि इस पूरी योजना के संचालन को लेकर तिथि निर्धारित कर ली गई है. 27 सितंबर को पहला श्रीराम स्तंभ अयोध्या पहुंच जाएगा. इसके बाद 30 सितंबर को अयोध्या के प्राचीन मणि पर्वत पर संत महात्मा और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में इस श्री राम स्तंभ को स्थापित किया जाएगा. इस स्तंभ की विशेषता यही होगी की श्रीमद् वाल्मीकि रामायण के आधार पर इस स्तंभ पर चौपाइयां लिखी होगी. जिस राज्य में यह स्तंभ स्थापित होगा, उस राज्य की स्थानीय भाषा में भी चौपाइयां लिखी जाएगी. जिससे आम जनमानस इसे अच्छे से पढ़ और समझ सके.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या के राम मंदिर में बन रही खास टनल, श्रद्धालु दर्शन करके सुरक्षित निकल सकेंगे बाहर

अशोक सिंघल की 97वीं जयंती पर दिव्यांगों को उपहार: वहीं, राम मंदिर आंदोलन के नायक के रूप में स्वर्गीय अशोक सिंघल की याद में बनाए गए अशोक सिंघल फाउंडेशन द्वारा अयोध्या में एक 5 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें लगभग 600 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर और चलने के लिए व्हीलचेयर. बैसाखी और सुनने के लिए कान की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. गुरुवार को कारसेवक पुरम परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष चंपत राय ने बताया कि अशोक सिंघल फाउंडेशन द्वारा यह विशेष शिविर बीते दो वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष अनवरत यह तीसरा आयोजन है. जिसमें दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ, पैर और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है. जिसमें M2k फाउंडेशन के सहयोग से यह पूरा शिविर आयोजित किया जा रहा है.

1000 से अधिक लोगों को मिल चुकी है मदद: चंपत राय ने बताया कि स्वर्गीय अशोक सिंघल की 97वीं जन्म जयंती 27 सितंबर को है. इस मौके पर अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2k फाउंडेशन के माध्यम से कारसेवक पुरम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ है. इस शिविर में असहाय दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ, पैर, तिपहिया साइकिल, श्रवण यंत्र बैसाखी और व्हीलचेयर प्रदान की जाएगी. इसके अलावा योग्य डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क नेत्रों की जांच कर उन्हें चश्मा भी वितरित किए जाएंगे. यह पूरा शिविर पूरी तरह से निशुल्क होगा और रोगियों को शिविर में भोजन एवं जलपान की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. इस वर्ष इस शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपना नामांकन कर लिया है. अभी तक 1000 से अधिक दिव्यांग जनों को निशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-आगरा जिला कारागार में कैदी गाय के गोबर से बनाएंगे लाखों दीपक, जगमग होगी अयोध्या

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने दी जानकारी.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े राम वन गमन मार्ग पर 290 स्थान पर श्रीराम स्तंभ स्थापित करने की योजना बनाई गई है. यह योजना श्री राम शोध संस्थान द्वारा 40 वर्षों तक किए गए शोध के आधार पर बनाई गई है. इस योजना में 290 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां पर प्रभु श्री राम के चरण पड़े थे. यह स्थान अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक मौजूद हैं. जिसमें कई राज्य और उन राज्यों के कई शहर शामिल हैं.

अशोक सिंघल फाउंडेशन उठाएगा पूरा खर्चः यह योजना अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2k फाउंडेशन के सौजन्य से प्रारंभ की जाएगी. जिसमें 30 सितंबर से स्तंभ लगाने का कार्य शुरू होगा. मीडिया से बात करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव और अशोक सिंघल फाउंडेशन के अध्यक्ष चंपत राय ने बताया कि इस पूरी योजना में जिस स्थान पर पर यह स्तंभ लगाए जाएंगे. उस स्थान के स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को किसी भी तरह का खर्च नहीं देना पड़ेगा. बल्कि इसका पूरा खर्च अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2k फाउंडेशन उठाएगी.

मणि पर्वत पर स्थापित होगा पहला श्री राम स्तंभ: चम्पत राय ने बताया कि इस पूरी योजना के संचालन को लेकर तिथि निर्धारित कर ली गई है. 27 सितंबर को पहला श्रीराम स्तंभ अयोध्या पहुंच जाएगा. इसके बाद 30 सितंबर को अयोध्या के प्राचीन मणि पर्वत पर संत महात्मा और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में इस श्री राम स्तंभ को स्थापित किया जाएगा. इस स्तंभ की विशेषता यही होगी की श्रीमद् वाल्मीकि रामायण के आधार पर इस स्तंभ पर चौपाइयां लिखी होगी. जिस राज्य में यह स्तंभ स्थापित होगा, उस राज्य की स्थानीय भाषा में भी चौपाइयां लिखी जाएगी. जिससे आम जनमानस इसे अच्छे से पढ़ और समझ सके.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या के राम मंदिर में बन रही खास टनल, श्रद्धालु दर्शन करके सुरक्षित निकल सकेंगे बाहर

अशोक सिंघल की 97वीं जयंती पर दिव्यांगों को उपहार: वहीं, राम मंदिर आंदोलन के नायक के रूप में स्वर्गीय अशोक सिंघल की याद में बनाए गए अशोक सिंघल फाउंडेशन द्वारा अयोध्या में एक 5 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें लगभग 600 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर और चलने के लिए व्हीलचेयर. बैसाखी और सुनने के लिए कान की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. गुरुवार को कारसेवक पुरम परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष चंपत राय ने बताया कि अशोक सिंघल फाउंडेशन द्वारा यह विशेष शिविर बीते दो वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष अनवरत यह तीसरा आयोजन है. जिसमें दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ, पैर और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है. जिसमें M2k फाउंडेशन के सहयोग से यह पूरा शिविर आयोजित किया जा रहा है.

1000 से अधिक लोगों को मिल चुकी है मदद: चंपत राय ने बताया कि स्वर्गीय अशोक सिंघल की 97वीं जन्म जयंती 27 सितंबर को है. इस मौके पर अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2k फाउंडेशन के माध्यम से कारसेवक पुरम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ है. इस शिविर में असहाय दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ, पैर, तिपहिया साइकिल, श्रवण यंत्र बैसाखी और व्हीलचेयर प्रदान की जाएगी. इसके अलावा योग्य डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क नेत्रों की जांच कर उन्हें चश्मा भी वितरित किए जाएंगे. यह पूरा शिविर पूरी तरह से निशुल्क होगा और रोगियों को शिविर में भोजन एवं जलपान की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. इस वर्ष इस शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपना नामांकन कर लिया है. अभी तक 1000 से अधिक दिव्यांग जनों को निशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-आगरा जिला कारागार में कैदी गाय के गोबर से बनाएंगे लाखों दीपक, जगमग होगी अयोध्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.