नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की टीम बॉर्डर पर लगातार अलर्ट है. इसी कड़ी में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए BSF के जवानों ने गोल्ड तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. दरअसल जवानों ने एक करोड़ 43 लाख रुपए की गोल्ड बिस्किट रिकवर की है. यह कार्रवाई वेस्ट बंगाल के नॉर्थ 24 परगना इलाके में की गई है.
गोल्ड बिस्किट छोड़कर बांग्लादेश भागे तस्कर: दिल्ली मुख्यालय से जानकारी देते हुए बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि भारत बांग्लादेश बॉर्डर के साउथ बंगाल फ्रंटियर की टीम ने 23 गोल्ड बिस्कुट बरामद की है, जिसकी कीमत 1.43 करोड़ बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश की तरफ से गोल्ड बिस्किट की तस्करी करके भारत में लाने की कोशिश की जा रही है. जब बीएसएफ के जवानों ने तस्करों को ट्रैप करने की कोशिश की तो जिस पैकेट में गोल्ड लेकर आए थे उसे वहीं छोड़कर वापस बांग्लादेश की तरफ भाग गए.
जांच करने पर 2 किलो 683 ग्राम से ज्यादा का निकला गोल्ड: मौके पर जब बीएसएफ के जवान पहुंचे तो वहां पर सर्च किया गया और गोल्ड के 23 बिस्किट बरामद किए गए. फिर जवानों ने कंपनी कमांडर को इसके बारे में सूचना दी. बरामद किए गए बिस्किट की जांच की गई तो 2 किलो 683 ग्राम से ज्यादा गोल्ड निकला, जिसकी कीमत एक करोड़ 43 लाख 57 हजार से ज्यादा बताई गई है.
भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई: बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार इसी सप्ताह के अंदर भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर यह दूसरी बड़ी करवाई है. इससे पहले 6 मार्च को बीएसएफ की टीम ने 40 गोल्ड बिस्किट बरामद की थी, जिसकी कीमत 2 करोड़ 64 लाख थी.
बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार लगातार जहां एक तरफ भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर गोल्ड तस्करी की कोशिश की जाती है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तस्कर ड्रग की तस्करी करने में लगे रहते हैं. हालांकि यहां पर अलर्ट जवान उनके मंसूबों को नाकाम करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Man Found Dead in Car: अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में मिली लाश, होली के दिन घर से झगड़ा कर निकला था मृतक