लुधियाना: जहां दुनिया में एक ओर ऐसे लोग रहते हैं, जो जानवरों से प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं, वहीं इसी दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो बिना किसी कारण ही इन जानवरों के साथ हिंसा करते हैं और कई बार इन्हें जान से मार देते हैं. एक ऐसा ही मामला पंजाब के लुधियाना में देखने को मिला जहां खन्ना के लल्हेरी रोड स्थित केहर सिंह कॉलोनी में एक के बाद एक 22 कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया. कुत्तों की मौत से इलाके में रहने वाले पशु प्रेमियों को काफी दुख हुआ.
इस मामले की शिकायत इलाकाई लोगों ने पुलिस को दी. मोहल्ला निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह रोजाना 4 गलियों में रहने वाले आवारा कुत्तों को दूध और रोटी खिलाते थे. उनके मुताबिक इन गलियों में 22 कुत्ते रहा करते थे. शुक्रवार सुबह जब उन्होंने चारों स्ट्रीट डॉग्स को मरा हुआ देखा तो उन्हें बेहद दुख हुआ. गांव वालों ने जब इसकी छानबीन के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की वीडियो देखी तो सभी कुत्ते उल्टी कर तड़प तड़प कर मरते नजर आए.
अशोक कुमार का मानना है कि किसी की उनसे घृणा हो सकती है या कुत्तों को जहर देने वाला व्यक्ति इस बात भी नाराज हो सकता है कि वह इन कुत्तों की सेवा क्यों करते हैं. इस वजह से हो सकता है कि ऐसे तत्व ने कुत्तों को जहर दिया हो. इसके अलावा यह भी संभव है कि चोरों ने कुत्तों को मार डाला हो. अशोक कुमार ने मासूम कुत्तों की हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. गांव में रहने वाले काला नाम के शख्स ने बताया कि उसने अपने घर के पास और गली के मोड़ पर कुत्तों को तड़पते देखा.
उन्होंने कहा कि कुत्तों के शरीर से पीले रंग के लड्डू निकल रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने कुत्तों को जहरीला लड्डू खिलाकर मार डाला है. इस घटना के बाद नगर थाना 1 की अतिरिक्त अधीक्षक व डीएसपी प्रोबेशनल मनदीप कौर ने बताया कि केहर सिंह कॉलोनी और गुरबख्श कॉलोनी में आवारा कुत्तों के शव मिले हैं.
पढ़ें: Gurdaspur: गुरदासपुर लाठीचार्ज के बाद पंजाब में किसानों ने ट्रेनों को रोक कर किया विरोध प्रदर्शन
उन्हें कुत्तों के पांच शव मिले, जबकि मोहल्ला निवासी कुत्तों की संख्या ज्यादा होने की बात कह रहे हैं. फिलहाल 2 कुत्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों में कुत्तों को सुरक्षित घूमते देखा जा रहा है और कैमरों पर नजर रखी जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके.