कोल्हापुर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (kolhapur) में शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. इलाके में उस देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जब एक युवक ने अपनी नई मोटरसाइकिल का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया है और उसके साथ पूरे इलाके में बारात निकाली. हालांकि इसके पीछे की वजह देखें तो इस बाइक की कीमत भी लाखों में है.
दिवाली पड़वा के मौके पर बहुत से लोग अपने घरों में नए सामान जैसे नई कार, टीवी, मोटरसाइिल आदि लाते हैं. वैसे ही कोल्हापुर के कलांबा में रहने वाले युवक राजेश चौगले ने भी कावासाकी निंजा जेडएक्स10आर (Kawasaki Ninja ZX10R) बाइक खरीदी. लेकिन बाइक खरीदने के बाद वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने घड़ियाल की आवाज पर ढोल पीटते हुए, इस दुपहिया वाहन का जुलूस भी निकाला.
आपको बता दें कि इस टू-व्हीलर की कीमत एक-दो लाख रुपये नहीं, बल्कि एक्सेसरीज के साथ 21 लाख रुपये तक है. पश्चिमी महाराष्ट्र में ऐसा पहला दोपहिया वाहन होने के चलते उन्होंने इस मोटरसाइकिल का स्वागत किया.
पढ़ें: मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता अब भी सुरक्षित, नहीं दी गयी है सजा: जयशंकर
राजेश चौगले शेयर बाजार का व्यवसाय करते हैं. उनके पास पहले से ही रॉयल एनफील्ड बुलेट के साथ-साथ अन्य स्पोर्ट्स बाइक्स और कार भी हैं. लेकिन इस साल उन्होंने 21 लाख की कावासाकी निंजा जेडएक्स10आर बाइक खरीदने का फैसला किया और इस दिवाली उसे खरीद लिया.