जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक ट्रक से 21 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त होने के बाद वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा, 'चेनानी में राजमार्ग पर ‘जीरो प्वाइंट’ पर वाहनों की जांच के दौरान, कश्मीर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया.
ट्रक पंजाब के नवांशहर निवासी कुलविंदर सिंह चला रहा था.' उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान लगभग 21.5 किलोग्राम हेरोइन के 18 पैकेट जब्त किए गए. अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से 60 करोड़ से ऊपर आंकी गई है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में एसआईए ने कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की