ETV Bharat / bharat

कोलकाता में अवैध तरीके से रह रहे 21 बांग्लादेशी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के आनंदपुर इलाके की एक इमारत से रविवार को बांग्लादेश के 21 नागरिकों को पकड़ा गया. उन पर देश में अवैध तरीके से रहने का आरोप है.

etv bharat
कोलकाता में अवैध तरीके से रह रहे 21 बांग्लादेशी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:47 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आनंदपुर इलाके की एक इमारत से रविवार को बांग्लादेश के 21 नागरिकों को पकड़ा गया. उन पर देश में अवैध तरीके से रहने का आरोप है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महानगर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित आनंदपुर की गुलशन कॉलोनी में कोलकाता पुलिस की छापेमारी के दौरान बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं.

छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते के कर्मी भी नगर पुलिस के साथ थे. यह घटना कोलकाता नगर निगम चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले हुई है. नगर निगम के चुनाव 19 दिसंबर को हैं. अधिकारी ने बताया, 'हिरासत में लिए गए लोगों को पूछताछ के लिए स्थानीय थाने ले जाया गया है.' उन्होंने बताया कि 20 लोगों में से किसी के पास भी वैध दस्तावेज़ नहीं हैं. ई.एम. बाईपास के आसपास के इलाकों में कई निजी अस्पताल हैं और आनंदपुर इलाके में बांग्लादेशी नागरिक अकसर इलाज कराने आते हैं.

ये भी पढ़ें - CDS Rawat के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में अस्पताल कर्मी गिरफ्तार

घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस सरकार ने वोट-बैंक की राजनीति के लिए राज्य में बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर आंखें मूंद ली हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशियों के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि इतने सारे बांग्लादेशी नगर में अवैध तरीके से रह रहे थे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. मजूमदार ने कहा कि कोलकाता पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से सूचना देने के बाद हरकत में आई.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आनंदपुर इलाके की एक इमारत से रविवार को बांग्लादेश के 21 नागरिकों को पकड़ा गया. उन पर देश में अवैध तरीके से रहने का आरोप है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महानगर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित आनंदपुर की गुलशन कॉलोनी में कोलकाता पुलिस की छापेमारी के दौरान बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं.

छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते के कर्मी भी नगर पुलिस के साथ थे. यह घटना कोलकाता नगर निगम चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले हुई है. नगर निगम के चुनाव 19 दिसंबर को हैं. अधिकारी ने बताया, 'हिरासत में लिए गए लोगों को पूछताछ के लिए स्थानीय थाने ले जाया गया है.' उन्होंने बताया कि 20 लोगों में से किसी के पास भी वैध दस्तावेज़ नहीं हैं. ई.एम. बाईपास के आसपास के इलाकों में कई निजी अस्पताल हैं और आनंदपुर इलाके में बांग्लादेशी नागरिक अकसर इलाज कराने आते हैं.

ये भी पढ़ें - CDS Rawat के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में अस्पताल कर्मी गिरफ्तार

घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस सरकार ने वोट-बैंक की राजनीति के लिए राज्य में बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर आंखें मूंद ली हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशियों के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि इतने सारे बांग्लादेशी नगर में अवैध तरीके से रह रहे थे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. मजूमदार ने कहा कि कोलकाता पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से सूचना देने के बाद हरकत में आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.