ETV Bharat / bharat

Assembly bypolls 2023 in 3 state: तीन राज्यों में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में मतदान खत्म

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:03 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 9:56 PM IST

देश के तीन राज्यों में एक- एक विधानसभा सीट पर आज उप-चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदान के लिए अभूतपूर्व तैयारी की गई थी. तमिलनाडु के इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए 74.69 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 73.49 प्रतिशत और झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ.अरुणाचल प्रदेश के लुमला विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदान की जरूरत नहीं पड़ी.

By polls 2023 in Tamil Nadu Arunachal Pradesh West Bengal Jharkhand on one assembly seat in each state
Etv Bhaतमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड में एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनावrat

नई दिल्ली : देश के चार राज्यों में एक- एक विधानसभा सीटों पर आज उप-चुनाव के लिए मतदान किया गया. जिन राज्यों के विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हो रहे हैं उनमें तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड शामिल हैं. उप-चुनाव को लेकर सुरक्षा की अभूतपूर्व तैयारी की गई थी. तमिलनाडु के इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में शाम 6 बजे तक 74.69 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 73.49 प्रतिशत और झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ. अरुणाचल प्रदेश के लुमला और पश्चिम बंगाल के सागरदिघी, झारखंड की रामगढ़ सीट और तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट पर उपचुनाव हो रहा है. तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट काफी चर्चित है. यहां के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारे देखी गई. मतदाता काफी उत्साहित दिखे. झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के लुमला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ी.

  • Tamil Nadu | Voting for #ErodeEastByElection underway. Visuals from the election control room in Erode.

    Returning Officer, Sivakumar says, "Everything is going well across the constituency. From our office, we are monitoring the situation across all polling booths." pic.twitter.com/2E6EsDducI

    — ANI (@ANI) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट पर मतदान शांतिपूर्ण : तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. यहां पर लोगों ने 74.69 प्रतिशत मतदान किया. हालांकि कुछ कथित तकनीकी खामियों की सूचना मिली थी जिसके कारण अधिकारियों को दो मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगित करना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.89 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के कुछ लोग अशोकापुरम में लोगों को नकदी वितरित करने में शामिल थे लेकिन जब अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला.

वीरापंचथिरम में शिकायत मिली कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर एक विशेष बटन दबाने के बाद इच्छित उम्मीदवार के लिए वोट दर्ज नहीं हुए। ब्रो रोड में भी ईवीएम के ठीक से काम नहीं करने की शिकायत मिली. दोनों जगहों पर अधिकारियों ने कुछ समय के लिए मतदान स्थगित कर दिया और मामला ठीक होने के बाद मतदान की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और जिला अधिकारी कृष्णन उन्नी मतदान करने वाले शुरुआती लोगों में शामिल थे.

सत्तारूढ़ डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ई.वी.के.एस. ईलनगोवन और एआईएडीएमके के उम्मीदवार के. एस. थेन्नारासु एवं अन्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों में शामिल रहे. इस चुनाव में 77 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ई.वी.के.एस ईलनगोवन और एआईएडीएमके के के. एस. थेन्नारासु के बीच होने की संभावना है. नाम तमिझार काची की मेनका नवनीथन अन्य उम्मीदवारों में शामिल हैं. द्रमुक के 2021 में सत्ता में आने के बाद पहली बार हो रहे उपचुनाव के नतीजों का संबंधित दलों की मौजूदा ताकत पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा, हालांकि इससे सत्ताधारी पार्टी की लोकप्रियता जरूर आंकी जाएगी. ईलनगोवन के बेटे एवं कांग्रेस विधायक ई. थिरुमहान एवरा के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. निर्वाचन क्षेत्र में 2.27 लाख से अधिक मतदाता हैं और चुनाव के लिए 238 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट : झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा और 67.96 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया . दोपहर तीन बजे तक रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 62.28 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई थीं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला आपराधिक मामले में सजायाफ्ता कांग्रेस की ममता देवी के पति बजरंग महतो एवं भाजपा समर्थित आजसू उम्मीदवार तथा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के बीच है . ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल तीन लाख 35 हजार 734 मतदाता हैं जो 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे . उन्होंने बताया कि इस सीट पर उपचुनाव के लिए 405 मतदान केंद्र बनाए थे. अधिकारी ने बताया कि इस सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल एक लाख 73 हजार 550 व महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 62 हजार 184 है. इस सीट पर ममता देवी ने 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी, लेकिन एक आपराधिक मामले में पांच साल की सजा होने के के चलते उनकी विधायकी चली गई और इसी वजह से यहां हो रहे उपचुनाव हैं जिसमें कांग्रेस ने उनके पति को प्रत्याशी बनाया है.

वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी तथा आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी चुनाव मैदान में हैं उनको राजग ने संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. सुनीता चौधरी 2019 के चुनाव में भी उम्मीदवार बनी थीं लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इससे दो दिन पहले शनिवार को कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिससे चुनाव के माहौल में तनाव आ गया था.

प.बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 73.49 प्रतिशत मतदान हुआ. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक 30.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है और किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं.

तृणमूल और भाजपा ने क्रमशः देबाशीष बनर्जी और दिलीप साहा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि वाम दलों ने कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास को समर्थन दिया है. तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

अरुचाल प्रदेश की लुमला सीट के लिए मतदान की नहीं पड़ी जरूरत : अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के लुमला सीट के लिए भी मतदान नहीं कराया गया. निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार शेरिंग ल्हामू को शुक्रवार को बिना किसी मुकाबले के विधायक निर्वाचित घोषित कर दिया गया था. पूर्व विधायक जम्बे ताशी की पत्नी शेरिंग ल्हामू एकमात्र उम्मीदवार थीं जिन्होंने इस सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था। पिछले साल नवंबर में उनके पति के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : देश के चार राज्यों में एक- एक विधानसभा सीटों पर आज उप-चुनाव के लिए मतदान किया गया. जिन राज्यों के विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हो रहे हैं उनमें तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड शामिल हैं. उप-चुनाव को लेकर सुरक्षा की अभूतपूर्व तैयारी की गई थी. तमिलनाडु के इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में शाम 6 बजे तक 74.69 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 73.49 प्रतिशत और झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ. अरुणाचल प्रदेश के लुमला और पश्चिम बंगाल के सागरदिघी, झारखंड की रामगढ़ सीट और तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट पर उपचुनाव हो रहा है. तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट काफी चर्चित है. यहां के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारे देखी गई. मतदाता काफी उत्साहित दिखे. झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के लुमला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ी.

  • Tamil Nadu | Voting for #ErodeEastByElection underway. Visuals from the election control room in Erode.

    Returning Officer, Sivakumar says, "Everything is going well across the constituency. From our office, we are monitoring the situation across all polling booths." pic.twitter.com/2E6EsDducI

    — ANI (@ANI) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट पर मतदान शांतिपूर्ण : तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. यहां पर लोगों ने 74.69 प्रतिशत मतदान किया. हालांकि कुछ कथित तकनीकी खामियों की सूचना मिली थी जिसके कारण अधिकारियों को दो मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगित करना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.89 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के कुछ लोग अशोकापुरम में लोगों को नकदी वितरित करने में शामिल थे लेकिन जब अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला.

वीरापंचथिरम में शिकायत मिली कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर एक विशेष बटन दबाने के बाद इच्छित उम्मीदवार के लिए वोट दर्ज नहीं हुए। ब्रो रोड में भी ईवीएम के ठीक से काम नहीं करने की शिकायत मिली. दोनों जगहों पर अधिकारियों ने कुछ समय के लिए मतदान स्थगित कर दिया और मामला ठीक होने के बाद मतदान की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और जिला अधिकारी कृष्णन उन्नी मतदान करने वाले शुरुआती लोगों में शामिल थे.

सत्तारूढ़ डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ई.वी.के.एस. ईलनगोवन और एआईएडीएमके के उम्मीदवार के. एस. थेन्नारासु एवं अन्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों में शामिल रहे. इस चुनाव में 77 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ई.वी.के.एस ईलनगोवन और एआईएडीएमके के के. एस. थेन्नारासु के बीच होने की संभावना है. नाम तमिझार काची की मेनका नवनीथन अन्य उम्मीदवारों में शामिल हैं. द्रमुक के 2021 में सत्ता में आने के बाद पहली बार हो रहे उपचुनाव के नतीजों का संबंधित दलों की मौजूदा ताकत पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा, हालांकि इससे सत्ताधारी पार्टी की लोकप्रियता जरूर आंकी जाएगी. ईलनगोवन के बेटे एवं कांग्रेस विधायक ई. थिरुमहान एवरा के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. निर्वाचन क्षेत्र में 2.27 लाख से अधिक मतदाता हैं और चुनाव के लिए 238 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट : झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा और 67.96 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया . दोपहर तीन बजे तक रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 62.28 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई थीं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला आपराधिक मामले में सजायाफ्ता कांग्रेस की ममता देवी के पति बजरंग महतो एवं भाजपा समर्थित आजसू उम्मीदवार तथा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के बीच है . ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल तीन लाख 35 हजार 734 मतदाता हैं जो 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे . उन्होंने बताया कि इस सीट पर उपचुनाव के लिए 405 मतदान केंद्र बनाए थे. अधिकारी ने बताया कि इस सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल एक लाख 73 हजार 550 व महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 62 हजार 184 है. इस सीट पर ममता देवी ने 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी, लेकिन एक आपराधिक मामले में पांच साल की सजा होने के के चलते उनकी विधायकी चली गई और इसी वजह से यहां हो रहे उपचुनाव हैं जिसमें कांग्रेस ने उनके पति को प्रत्याशी बनाया है.

वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी तथा आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी चुनाव मैदान में हैं उनको राजग ने संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. सुनीता चौधरी 2019 के चुनाव में भी उम्मीदवार बनी थीं लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इससे दो दिन पहले शनिवार को कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिससे चुनाव के माहौल में तनाव आ गया था.

प.बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 73.49 प्रतिशत मतदान हुआ. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक 30.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है और किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं.

तृणमूल और भाजपा ने क्रमशः देबाशीष बनर्जी और दिलीप साहा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि वाम दलों ने कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास को समर्थन दिया है. तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

अरुचाल प्रदेश की लुमला सीट के लिए मतदान की नहीं पड़ी जरूरत : अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के लुमला सीट के लिए भी मतदान नहीं कराया गया. निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार शेरिंग ल्हामू को शुक्रवार को बिना किसी मुकाबले के विधायक निर्वाचित घोषित कर दिया गया था. पूर्व विधायक जम्बे ताशी की पत्नी शेरिंग ल्हामू एकमात्र उम्मीदवार थीं जिन्होंने इस सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था। पिछले साल नवंबर में उनके पति के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 27, 2023, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.