मुंबई : आर्थिक राजधानी मुंबई में 2006 को हुए विस्फोट मामले में मौत की सजा पाने वाले कमाल अंसारी की सोमवार को यहां कोविड -19 की मौत हो गई. 2015 में मुंबई के सकरी इलाके में ट्रेन बम विस्फोट मामले में शामिल होने का दोषी ठहराए जाने के 52 वर्षीय अंसारी से नागपुर की केंद्रीय जेल में रखा गया था.
बिहार के मधुबनी के निवासी अंसारी 11 जुलाई 2006 को मुंबई सीरियल ट्रेन धमाकों में 2015 में दोषी ठहराए गए 12 लोगों में से एक था.
उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने अंसारी को फांसी की सजा सुनाई थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अंसारी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें - महाराष्ट्र : सोलापुर एयरपोर्ट के पास देर रात लगी आग
इस मामले में धंतोली पुलिस ने कारागार प्रशासन की सूचना पर आकस्मिक मौत दर्ज की है. बता दें कि नागरपूर के सेंट्रल जेल में बंद 9 कैदीयों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.