नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi health minister Satyendar Jain) ने कहा कि आज 20,000 से अधिक केस आ सकते हैं. इसके अलावा संक्रमण दर 19 फ़ीसदी तक रह सकती है. उन्होंने कहा कि अगर सभी लोगों ने कोविड-19 के नियम यानी मास्क और सामाजिक दूरी का पालन सही से किया तो यह लॉकडाउन से ज्यादा कारगर साबित होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली में किसी भी व्यक्ति की ओमीक्रोन से मौत नहीं हुई है.
वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह कयास लगाना सही नहीं है कि कब और किस दिन कितने केस आ रहे हैं अगर सभी लोग कोविड-19 नियम का पालन करेंगे तो जितने भी केस बढ़ रहे हैं उनमें खुद-ब-खुद कमी आने लगेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रोजाना लगभग 1000 बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है कल 12000 बेड थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी 10 फ़ीसदी बेड पर मरीज हैं. साथ ही कहा कि 5000 हेल्थ असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट तैयार है. जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जाएंगी उन्हें बेसिक ट्रेनिंग दे दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जब यह सवाल किया कि स्वास्थ्य कर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जब कोरोना इतना फैल रहे तो अस्पतालों के कर्मचारी भी संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली में लाखों हेल्थ केयर वर्कर से उनमें से अगर हजार संक्रमित हैं, तो यह बहुत चिंता की बात नहीं है. दिल्ली सरकार ने बड़े पर स्तर की तैयारी कर रखी है. उन्होंने कहा कि अन्य बीमारियों की तुलना में कोरोना के मरीजों के इलाज को लेकर अस्पतालों में सिंपल प्रोटोकॉल होते हैं और बहुत कम स्टाफ की आवश्यकता होती है.
इसके अलावा सोमवार को होने वाली डीडीएमए की बैठक को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि मीटिंग के बाद ही बताया जा सकता है. पाबंदियों पर अभी से कयास लगाने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार ने पहले ही कई पाबंदियां लगाई हुई है. वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है. बीते दो-तीन दिन से बड़ी संख्या में लोग मास्क लगा रहे हैं. मास्क लॉकडाउन का दूसरा स्वरूप है और यही कोरोना को रोकने का सही और कारगर उपाय है.
पढ़ें : Corona In India : देश में बेकाबू कोरोना के आज 1 लाख 41 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज
सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड टेस्ट करने के मामले में दिल्ली सबसे आगे है. रोजाना करीब एक लाख टेस्ट किए जा रहे हैं. अधिक संख्या में जब टेस्ट होंगे तो संक्रमित मरीजों की संख्या भी ज्यादा आएगी. उन्होंने कहा कि हम तो यही प्रार्थना करते हैं कि दो-चार दिन में पीक आ जाए और उसके बाद के जल्द कम होना शुरू हो जाए.