मुंबई : मुंबई में वर्सोवा तट के निकट अरब सागर में नाव पलटने से दो मछुआरों के डूबने की आशंका है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो मछुआरे और एक अन्य व्यक्ति शनिवार की रात आठ से नौ बजे के बीच वर्सोवा इलाके के देवाचीवाड़ी से मछली पकड़ने के लिए निकले थे.
अधिकारी ने स्थानीय लोगों और पुलिस के हवाले से बताया कि नाव समुद्र तट से लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर पानी में पलट गई. उन्होंने बताया कि नाव सवार एक व्यक्ति की पहचान विजय बामनिया (35) के रूप में हुई है, जो तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया. अधिकारी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि उस्मानी भंडारी (22) और विनोद गोयल नामक दो मछुआरे लापता हैं. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग, पुलिस और नौसेना ने लापता मछुआरों की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया है.
वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु के इरोड में तीन किशोर बीते दिनों नदी में डूब गए. इनमें से दो के शव बरामद किए जा चुके हैं. बताया जाता है कि तीन किशोर कावेरी नदी में डूब गए थे. इनमें मृतकों की पहचान 19 वर्षीय कुप्पुराज, 15 वर्षीय जगदीश और 14 वर्षीय चौधरी के रूप में हुई. पुलिस ने कहा कि इरोड में कोंगलम्मान कॉलोनी के लोगों का एक समूह नदी तट पर मदुरावीरन मंदिर गया था. तीनों किशोर नदी में उतर गए और तेल धारा के साथ बह गए. स्थानीय लोगों ने लड़कों को बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सके.अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं और कोडुमुडी पुलिस ने दो किशोरों के शव बरामद कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें - Two Tamilnadu tourists drown: झरने में तैराकी का मजा लेते-लेते डूब गए तमिलनाडु के दो पर्यटक, मौत
(एजेंसी)