ETV Bharat / bharat

जम्मू में एलओसी के पास ड्रोन से गिराए गए हथियार, नकदी जब्त - ड्रोन से गिराए गए हथियार

arms cash seized near LoC in Jammu : जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हथियार और नकदी बरामद की गई है. ये हथियार ड्रोन के जरिए गिराए गए थे. Akhnoor sector, Two drone dropped packets.

arms cash seized near LoC in Jammu
ड्रोन से गिराए गए हथियार, नकदी जब्त
author img

By PTI

Published : Dec 24, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 9:12 PM IST

जम्मू : एलओसी के पास पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियार जब्त कर लिए गए हैं. जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ड्रोन से गिराए गए हथियारों और नकदी के दो पैकेट जब्त किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

  • Jammu and Kashmir | Arms and ammunition recovered from a package which was dropped from a drone near LOC in the Akhnoor sector: J&K Police pic.twitter.com/BDEwVNDwTm

    — ANI (@ANI) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विध्वंसक गतिविधियों के लिए संबंधित पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए जो सुबह करीब आठ बजे खौर क्षेत्र के चन्नी दीवानो गांव में एक खुले मैदान में पड़े देखे गए.

अधिकारियों ने कहा कि सेना और पुलिस ने तुरंत एक संयुक्त अभियान चलाया तथा बम निरोधक दस्ते की मदद से पैकेट खोले गए, जिनसे हथियार और नकदी बरामद हुई.

  • #WATCH | Jammu and Kashmir: Arms and ammunition including 6 IEDs, one grenade recovered from a package which was dropped from a drone near LOC in the Akhnoor sector: J&K Police pic.twitter.com/9tQCamlEA9

    — ANI (@ANI) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि बरामदगी में नौ एमएम की इटली निर्मित एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, 30 कारतूस, तीन आईईडी, तीन आईईडी बैटरी, एक हथगोला और 35,000 रुपये नकद शामिल हैं.

यह बरामदगी सेना के जवानों द्वारा अखनूर सेक्टर में एक आतंकवादी को मार गिराए जाने के एक दिन बाद हुई है. सेना ने घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए आतंकी को मार गिराया था. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पहले भी नशीले पदार्थ और हथियार गिराए जाने के मामले सामने आते रहे हैं.

सांबा में जंग लगे मोर्टार के गोले को निष्क्रिय किया गया : उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक बम निरोधक दस्ते ने रविवार को सांबा जिले में एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए जंग लगे मोर्टार के गोले को निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों को राजपुरा क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रीगल के एक खेत में मोर्टार का गोला पड़ा हुआ मिला.

  • #WATCH | Bomb disposal squad of Jammu and Kashmir Police defused an old rusted mortar shell in a controlled explosion in Samba district today. The mortar shell was found lying in a field in Regal, a border village in Samba district. pic.twitter.com/Fhx2bIHOul

    — ANI (@ANI) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और मोर्टार का गोला बरामद किया. उन्होंने बताया कि विस्फोटक को एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और बाद में नियंत्रित विस्फोट के जरिए उसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में नमाज पढ़ रहे सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को आतंकवादियों ने मारी गोली, मौत


जम्मू : एलओसी के पास पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियार जब्त कर लिए गए हैं. जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ड्रोन से गिराए गए हथियारों और नकदी के दो पैकेट जब्त किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

  • Jammu and Kashmir | Arms and ammunition recovered from a package which was dropped from a drone near LOC in the Akhnoor sector: J&K Police pic.twitter.com/BDEwVNDwTm

    — ANI (@ANI) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विध्वंसक गतिविधियों के लिए संबंधित पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए जो सुबह करीब आठ बजे खौर क्षेत्र के चन्नी दीवानो गांव में एक खुले मैदान में पड़े देखे गए.

अधिकारियों ने कहा कि सेना और पुलिस ने तुरंत एक संयुक्त अभियान चलाया तथा बम निरोधक दस्ते की मदद से पैकेट खोले गए, जिनसे हथियार और नकदी बरामद हुई.

  • #WATCH | Jammu and Kashmir: Arms and ammunition including 6 IEDs, one grenade recovered from a package which was dropped from a drone near LOC in the Akhnoor sector: J&K Police pic.twitter.com/9tQCamlEA9

    — ANI (@ANI) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि बरामदगी में नौ एमएम की इटली निर्मित एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, 30 कारतूस, तीन आईईडी, तीन आईईडी बैटरी, एक हथगोला और 35,000 रुपये नकद शामिल हैं.

यह बरामदगी सेना के जवानों द्वारा अखनूर सेक्टर में एक आतंकवादी को मार गिराए जाने के एक दिन बाद हुई है. सेना ने घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए आतंकी को मार गिराया था. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पहले भी नशीले पदार्थ और हथियार गिराए जाने के मामले सामने आते रहे हैं.

सांबा में जंग लगे मोर्टार के गोले को निष्क्रिय किया गया : उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक बम निरोधक दस्ते ने रविवार को सांबा जिले में एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए जंग लगे मोर्टार के गोले को निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों को राजपुरा क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रीगल के एक खेत में मोर्टार का गोला पड़ा हुआ मिला.

  • #WATCH | Bomb disposal squad of Jammu and Kashmir Police defused an old rusted mortar shell in a controlled explosion in Samba district today. The mortar shell was found lying in a field in Regal, a border village in Samba district. pic.twitter.com/Fhx2bIHOul

    — ANI (@ANI) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और मोर्टार का गोला बरामद किया. उन्होंने बताया कि विस्फोटक को एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और बाद में नियंत्रित विस्फोट के जरिए उसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में नमाज पढ़ रहे सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को आतंकवादियों ने मारी गोली, मौत


Last Updated : Dec 24, 2023, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.