अटारी (पंजाब) : कोरोना वायरस के मामलों के कारण बॉर्डर क्रॉसिंग बंद होने से भारत में फंसे 190 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौट गए. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक भारत के विभिन्न राज्यों में मंदिरों और गुरुद्वारे के दर्शन के लिए आए थे.
जाने से पहले पाकिस्तानी नागरिकों की चिकित्सा जांच की गई और उन्हें चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया. कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने कहा कि वे एक साल से अधिक समय के बाद स्वदेश लौट पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-चीन-तालिबान संबंध : महाशक्ति बनने की चीनी रणनीति, इस्लामी नीति पर कर रहा फोकस
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले कांजी राम ने भारतीय अधिकारियों की हरसंभव मदद के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने यात्रा दस्तावेजों को पूरा करने में मदद के अलावा उन्हें मुफ्त भोजन, दवाएं, चिकित्सा उपचार और आश्रय उपलब्ध कराया.
(पीटीआई-भाषा)