ETV Bharat / bharat

राजस्थान का गादोला गांव...जहां दहशत में जी रहे ग्रामीण, 10 दिन के भीतर 19 लोगों की मौत - Rajasthan News

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में आने वाला गादोला गांव इन दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है, जहां हर दिन न केवल पॉजिटिव रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, बल्कि लगातार मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है. हालात यह है कि पिछले 10 दिन में 19 ग्रामीण की मौत हो चुकी है.

corona hotspot village
corona hotspot village
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:51 PM IST

चित्तौड़गढ़ : कोरोना गांवों में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में आने वाला गादोला गांव इन दिनों हॉट स्पॉट बन चुका है, जहां हर दिन न केवल पॉजिटिव रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, बल्कि लगातार मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है. हालात यह है कि पिछले 10 दिन में 19 ग्रामीण अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं.

मरने वालों में से चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी, जबकि अन्य की मौत के पीछे भी कोरोना को ही माना जा रहा है. इसका कारण यह है कि गांव के लोगों में इसे लेकर अजीब सा खौफ छाया हुआ है और लोग डर के मारे सैंपल की जांच कराने तक से कतरा रहे हैं, लगातार मौतों के चलते ग्रामीण घरों से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं.

दहशत में जी रहे ग्रामीण

वहीं, कोरोना को लेकर गांव की क्या स्थिति है इसका अंदाजा प्रशासनिक अधिकारियों के लगातार दौरों से लगाया जा सकता है, जहां उपखंड अधिकारी के नियमित विजिट के साथ-साथ आज खुद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी पहुंच गए. 600 लोगों की आबादी वाले इस गांव में गुरुवार को भी एक के बाद एक कर तीन लोग मौत का शिकार हो गए. इस प्रकार पिछले 10 दिन में 19 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेः 'वन नेशन वन वैक्सीन वन रेट' आज की सबसे बड़ी जरूरत, राजनीति और चुनाव तो आते-जाते रहेंगे: सचिन पायलट

ग्रामीणों की मानें तो अब भी हर घर में सर्दी जुखाम और बुखार के रोगी बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कोविड-19 में भर्ती किए जाने की आशंका में जांच के लिए सैंपल देने से कतरा रहे हैं. पिछले कई दिनों से गांव की गलियां सूनी पड़ी हैं, तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि, प्रशासन के साथ-साथ चिकित्सा विभाग की टीमें जांच के लिए लगातार गांव में पहुंच रही हैं, लेकिन डर के मारे ग्रामीण सैंपल जांच के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.

कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गांव के प्रमुख लोगों की बैठक लेकर सैंपल जांच के लिए आगे आने का आह्वान किया. ग्रामीणों के आग्रह पर जिला कलेक्टर ने मरीजों के इलाज के लिए गांव के स्कूल में ही कोविड-19 सेंटर खोलने का आश्वासन दिया और उसी के अंतर्गत केयर सेंटर खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

चित्तौड़गढ़ : कोरोना गांवों में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में आने वाला गादोला गांव इन दिनों हॉट स्पॉट बन चुका है, जहां हर दिन न केवल पॉजिटिव रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, बल्कि लगातार मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है. हालात यह है कि पिछले 10 दिन में 19 ग्रामीण अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं.

मरने वालों में से चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी, जबकि अन्य की मौत के पीछे भी कोरोना को ही माना जा रहा है. इसका कारण यह है कि गांव के लोगों में इसे लेकर अजीब सा खौफ छाया हुआ है और लोग डर के मारे सैंपल की जांच कराने तक से कतरा रहे हैं, लगातार मौतों के चलते ग्रामीण घरों से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं.

दहशत में जी रहे ग्रामीण

वहीं, कोरोना को लेकर गांव की क्या स्थिति है इसका अंदाजा प्रशासनिक अधिकारियों के लगातार दौरों से लगाया जा सकता है, जहां उपखंड अधिकारी के नियमित विजिट के साथ-साथ आज खुद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी पहुंच गए. 600 लोगों की आबादी वाले इस गांव में गुरुवार को भी एक के बाद एक कर तीन लोग मौत का शिकार हो गए. इस प्रकार पिछले 10 दिन में 19 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेः 'वन नेशन वन वैक्सीन वन रेट' आज की सबसे बड़ी जरूरत, राजनीति और चुनाव तो आते-जाते रहेंगे: सचिन पायलट

ग्रामीणों की मानें तो अब भी हर घर में सर्दी जुखाम और बुखार के रोगी बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कोविड-19 में भर्ती किए जाने की आशंका में जांच के लिए सैंपल देने से कतरा रहे हैं. पिछले कई दिनों से गांव की गलियां सूनी पड़ी हैं, तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि, प्रशासन के साथ-साथ चिकित्सा विभाग की टीमें जांच के लिए लगातार गांव में पहुंच रही हैं, लेकिन डर के मारे ग्रामीण सैंपल जांच के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.

कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गांव के प्रमुख लोगों की बैठक लेकर सैंपल जांच के लिए आगे आने का आह्वान किया. ग्रामीणों के आग्रह पर जिला कलेक्टर ने मरीजों के इलाज के लिए गांव के स्कूल में ही कोविड-19 सेंटर खोलने का आश्वासन दिया और उसी के अंतर्गत केयर सेंटर खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.