गिरिडीह : झारखंड के 17 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे हैं. इसमें गिरिडीह जिले के 11 मजदूर शामिल हैं. दुबई में फंसे मजदूरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है और झारखंड सरकार से वतन वापसी में मदद करने की गुहार लगाई है.
इन मजदूरों ने वीडियो के जरिए संदेश भेजा है कि केरल के एजेंट के माध्यम से छह महीने पहले वे दुबई पहुंचे. जिस कंपनी में उनको काम मिला, वह काम के बदले मजदूरी नहीं दे रही है और न ही समय पर खाना दे रही है. इतना ही नहीं, घर भी नहीं भेजा जा रहा है.
दुबई में फंसे 17 मजदूरों में 11 मजदूर गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. इसके अलावा शेष मजदूर हजारीबाग और बोकारो जिले के रहने वाले हैं.