लखनऊ : यूपी स्थित गोंडा जिले में डीएम की डांट से आहत होकर एसीएमओ (Acting Chief Medical Officer) डॉ. एपी सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद 16 सीएचसी अधीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. बता दें एसीएमओ ने सीएमओ और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को इस्तीफा भेजा है.
![17 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12389919_t.jpg)
एसीएमओ ने समीक्षा बैठक के दौरान डीएम की ओर से असंसदीय भाषा प्रयोग करने और चिकित्सकों का अपमान किए जाने का आरोप भी लगाया गया है. एसीएमओ ने इस्तीफे में आरोप लगाया है कि डीएम की ओर से इससे पहले भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है. बता दें एसीएमओ को निकम्मा इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया गया था.
![17 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12389919_t33.jpg)
जानें क्या है पूरा मामला
डीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है. वहीं इस्तीफे के अनुसार निगरानी समितियों के मेडिकल किट की समीक्षा के मामले में भी उन्हें डांट-फटकार लगाई गई थी. क्लस्टर कोविड टीकाकरण के लिए पोर्टल पर फीडिंग की बात उठाने पर डीएम ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था.
एसीएमओ ने बताया कि डीएम ने कहा था कि सीएमओ और उनके (एसीएमओ)के रहते हुए जनपद में कोई काम नहीं हो सकता. डॉ. एपी सिंह ने दावा किया कि जनपद को स्वास्थ्य मानकों में 73वें से 23वें स्थान पर लाने में उन्होंने योगदान दिया. इसके बावजूद डीएम द्वारा शासकीय चिकित्सकों को अपमानित किए जाने के कारण आहत हूं. कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करने के बजाय अपमानित किया जा रहा है. एसीएमओ ने इस्तीफे के अंत में लिखा कि मैं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के रूप में मानसिक आहत होने के कारण अपनी सेवाएं दे पाने में सक्षम नहीं हूं. वहीं इस मामले में सीएमओ डॉ. आर एस केसरी ने बताया कि एसीएमओ के इस्तीफा मुझे मिला है. विचार के बाद इसे शासन को प्रेषित किया जाएगा.
डीएम की कार्यशैली से खफा होकर जिले के सोलह अधीक्षकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
डीएम के व्यवहार से नाराज एसीएमओ डॉ. एपी सिंह के इस्तीफे के बाद सभी 16 सीएचसी अधीक्षकों ने देर रात अपने-अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिए. सभी ने जिलाधिकरी पर चिकित्सकों के प्रति अपमानित व्यवहार का आरोप लगाया है. अधीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा का पत्र सीएमओ को दे दिया है. इतनी बड़ी संख्या में डाक्टरों के इस्तीफे से स्वास्थ्य सेवाओं के ठप होने की आशंका बढ़ गई है. माना जा रहा है कि चिकित्सकों के समर्थन में कल और स्वास्थ्य संगठन आगे आ सकते हैं. सीएमओ ने सामूहिक इस्तीफा पत्र मिलने की पुष्टि कर दी है.
पढ़ें- डॉक्टरों को बचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला
इस्तीफे की जानकारी नहीं, आरोप निराधार: डीएम
इस मामले में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एसीएमओ डॉ. एपी सिंह के इस्तीफे की जानकारी अभी उन्हें नहीं है. बैठक में शासकीय कार्यों को लेकर निर्देश दिए गए है. कोई असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया. एसीएमओ की ओर से जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं.