ETV Bharat / bharat

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बताया महत्वपूर्ण दिन, कहा- दो साल बाद 150 फ्लाइट चालू - केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union civil aviation minister Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को कहा कि समर शेड्यूल में आज से 150 फ्लाइट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर शुरू की गई है. इनमें 135 फ्लाइट डोमेस्टिक हैं, जबकि 15 फ्लाइट इंटरनेशनल हैं.

Union civil aviation minister Jyotiraditya Scindia
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 9:35 PM IST

ग्वालियर: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union civil aviation minister Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को बेहद महत्वपूर्ण दिन बताया है. उन्होंने कहा कि समर शेड्यूल में रविवार से 150 फ्लाइट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर शुरू की गई है. इनमें 135 फ्लाइट डोमेस्टिक हैं, जबकि 15 फ्लाइट इंटरनेशनल हैं.

जानकारी देते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.

कोरोना से प्रभावित हुआ था एविएशन सेक्टरः दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण हवाई यात्रियों पर तमाम बंदिशों के चलते उनके आने-जाने पर एक तरह से प्रतिबंध लग गया था. रविवार को इसे पूरी तरह से हटा दिया गया है. स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर दिल्ली-ग्वालियर-लखनऊ वाया वाराणसी और गोरखपुर के बीच नई फ्लाइट शुरू की है. इस फ्लाइट के लोकार्पण के दौरान वे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ वर्चुअल रूप से मौजूद रहे.

अब सौ फीसदी होंगी उड़ानेंः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में एयर बबल्स के आधार पर फ्लाइट की उड़ान को निर्धारित किया गया था. अब सौ फीसदी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट रविवार से शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि एयर कनेक्टिविटी का क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा हो, जिससे लोगों को किफायती दामों पर यात्रा का लाभ मिल सके.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागर विमानन के क्षेत्र में अपार संभावना है. प्रधानमंत्री की संकल्पना को नई उमंग और ऊर्जा के साथ जहां हमारे राष्ट्रीय विमानतलों को अधोसंरचना के माध्यम से सुदृढ़ किया जा रहा है. वहीं लोगों को देश के हर हिस्से की कनेक्टिविटी के लिए हवाई यात्रा की सुविधा भी सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के करीब 91 लाख यात्रियों को पौने दो लाख फ्लाइट के जरिए उड़ान की सुविधा दी गई है. दिनों दिन बढ़ोतरी किए जाने की कोशिशें चल रही हैं.

ये भी पढ़ें - गोरखपुर से वाराणसी हवाई सेवा पहली बार हुई शुरू, योगी ने कहा- प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा

ग्वालियर: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union civil aviation minister Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को बेहद महत्वपूर्ण दिन बताया है. उन्होंने कहा कि समर शेड्यूल में रविवार से 150 फ्लाइट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर शुरू की गई है. इनमें 135 फ्लाइट डोमेस्टिक हैं, जबकि 15 फ्लाइट इंटरनेशनल हैं.

जानकारी देते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.

कोरोना से प्रभावित हुआ था एविएशन सेक्टरः दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण हवाई यात्रियों पर तमाम बंदिशों के चलते उनके आने-जाने पर एक तरह से प्रतिबंध लग गया था. रविवार को इसे पूरी तरह से हटा दिया गया है. स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर दिल्ली-ग्वालियर-लखनऊ वाया वाराणसी और गोरखपुर के बीच नई फ्लाइट शुरू की है. इस फ्लाइट के लोकार्पण के दौरान वे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ वर्चुअल रूप से मौजूद रहे.

अब सौ फीसदी होंगी उड़ानेंः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में एयर बबल्स के आधार पर फ्लाइट की उड़ान को निर्धारित किया गया था. अब सौ फीसदी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट रविवार से शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि एयर कनेक्टिविटी का क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा हो, जिससे लोगों को किफायती दामों पर यात्रा का लाभ मिल सके.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागर विमानन के क्षेत्र में अपार संभावना है. प्रधानमंत्री की संकल्पना को नई उमंग और ऊर्जा के साथ जहां हमारे राष्ट्रीय विमानतलों को अधोसंरचना के माध्यम से सुदृढ़ किया जा रहा है. वहीं लोगों को देश के हर हिस्से की कनेक्टिविटी के लिए हवाई यात्रा की सुविधा भी सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के करीब 91 लाख यात्रियों को पौने दो लाख फ्लाइट के जरिए उड़ान की सुविधा दी गई है. दिनों दिन बढ़ोतरी किए जाने की कोशिशें चल रही हैं.

ये भी पढ़ें - गोरखपुर से वाराणसी हवाई सेवा पहली बार हुई शुरू, योगी ने कहा- प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.