खेड़ा : गुजरात के खेड़ा में जल शोधन संयंत्र में गैस रिसाव (gas leak in water purification plant) से 15 लोग बेहोश गए. नदियाड शहर के दमकल विभाग के अधिकारी दीक्षित पटेल ने बताया कि संयंत्र के पास रहने वाले प्रभावित लोगों को तारापुर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं.
उन्होंने कहा कि दमकल ने एक घंटे से अधिक समय तक सिलेंडर पर पानी छिड़क कर रिसाव पर काबू पाया. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राज्य जल आपूर्ति विभाग के 16 एमएलडी क्षमता वाले जल शोधन संयंत्र में हुई, जो खेड़ा-तारापुर राज्य राजमार्ग पर परीज गांव के बाहरी इलाके में स्थित है.
मटर तालुक के राजस्व अधिकारी प्रवीण भगत (Revenue Officer Praveen Bhagat) ने बताया कि गैस रिसाव के कारण बेहोश होने वाले लोगों में सात महिलाएं, तीन बच्चे और पांच पुरूष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को तारापुर के अस्पताल में भेजा गया है. रिसाव के बाद क्लोरीन गैस में सांस लेने के कारण अचेत हो गए.
दमकल अधिकारी ने बताया कि क्लोरीन का इस्तेमाल जल को साफ करने में किया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से उन्होंने बताया कि क्लोरीन युक्त एक सिलेंडर संयंत्र के एक कमरे में 10 साल से अधिक समय से पड़ा हुआ था और दोपहर में अचानक उसमें रिसाव होने लगा.
पटेल ने कहा कि हमारे पहुंचने से पहले एक कर्मचारी ने जेसीबी मशीन की सहायता से सिलेंडर को एक पुलिया से नीचे गिरा दिया जिससे रस रही क्लोरीन गैस लोगों को नुकसान पहुंचाए बिना बहते पानी में मिलने लगी.