ETV Bharat / bharat

IIT जोधपुर में कोरोना के 14 नए मामले, 4 साल की बच्ची भी संक्रमित - IIT जोधपुर

जोधपुर में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं. वहीं, अब तक शहर में कोरोना के 195 नए मामले आ चुके हैं. आईआईटी जोधपुर में 14 नए मामले चिन्हित हुए हैं. इसके साथ ही आईआईटी में अब 70 एक्टिव मामले हो गए हैं, जिसके बाद संभागीय आयुक्त ने इसका जायजा लिया.

कोरोना के 14 नए मामले
कोरोना के 14 नए मामले
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 9:39 AM IST

जोधपुर : शहर में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. आईआईटी जोधपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मामले आने का क्रम जारी है. वहीं, शनिवार को 14 नए केस आये हैं. इनमें एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है. अब तक कुल 70 कोरोना के मरीज यहां मिल चुके हैं, जिन्हें आईआईटी में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

इसके चलते आईआईटी जोधपुर को स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. यहां लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें कि ये सभी पॉजिटिव मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

पढ़ें : बीजापुर नक्सली हमले में सात जवान शहीद, 24 घायल, पीएम ने जताया दुख

इस मामले को लेकर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने शनिवार को आईआईटी कैंपस जाकर वहां कोविड-19 व्यवस्थाएं देखी. इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने आईआईटी प्रशासन से कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं और हेल्थ प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी ली.

साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार, हेल्थ सेंटर इंचार्ज के साथ ही व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य लोगों से बातचीत भी की. इस दौरान उपनिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर सुनील सिंह बिष्ट भी संभागीय आयुक्त के साथ रहे.

जोधपुर : शहर में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. आईआईटी जोधपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मामले आने का क्रम जारी है. वहीं, शनिवार को 14 नए केस आये हैं. इनमें एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है. अब तक कुल 70 कोरोना के मरीज यहां मिल चुके हैं, जिन्हें आईआईटी में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

इसके चलते आईआईटी जोधपुर को स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. यहां लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें कि ये सभी पॉजिटिव मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

पढ़ें : बीजापुर नक्सली हमले में सात जवान शहीद, 24 घायल, पीएम ने जताया दुख

इस मामले को लेकर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने शनिवार को आईआईटी कैंपस जाकर वहां कोविड-19 व्यवस्थाएं देखी. इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने आईआईटी प्रशासन से कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं और हेल्थ प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी ली.

साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार, हेल्थ सेंटर इंचार्ज के साथ ही व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य लोगों से बातचीत भी की. इस दौरान उपनिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर सुनील सिंह बिष्ट भी संभागीय आयुक्त के साथ रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.