गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा (Security of Gorakhnath Temple in Uttar Pradesh) में लगे पीएसी जवानों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी (Accused Ahmed Murtuja Abbasi) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को दीवानी न्यायालय (civil court complex) परिसर में पेश किया गया.
इस दौरान आरोपी से बरामद सामान को भी पुलिस ने न्यायालय के सामने रखा. इसके बाद न्यायालय ने आरोपी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. गोरखनाथ मंदिर हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहा है. धार्मिक स्थल होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी का आवास भी है. लिहाजा सुरक्षा के कड़े इंतजाम मंदिर में रहते हैं. सुबह- शाम चेकिंग की जाती है. इसी वजह से हमलावर को मंदिर के अंदर दाखिल होते ही दबोच लिया गया था.
इसे भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर पर हमला गंभीर साजिश का हिस्सा : गृह विभाग
बता दें कि, 12 साल बाद गोरखनाथ मंदिर में अपराधिक घटना हुई है. गोरखनाथ मंदिर परिसर (Gorakhnath Temple Complex) स्थित भीम सरोवर ताल के पास 2010 में विस्फोट होने से सनसनी फैल गई थी. हालांकि जांच के बाद यह पता चला था कि वह दिवाली वाला बम था.