गुवाहाटी : देश में काेराेना संक्रमण के मामले राेजाना बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए विभिन्न राज्याें ने अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन काे लागू कर दिया है. संक्रमण के मामलाें के साथ ही इसकी वजह से मृत्युदर में भी वृद्धि देखने काे मिल रही है.
ताजा मामले की बात करें ताे असम के डिब्रूगढ़ स्थित जालोनी टी इस्टेट में 133 लोगों काेराेना संक्रमित पाए गये हैं.
स्थिति की गंभीरता काे देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने की घाेषणा की गई है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, कोविड-19 की स्थिति का लिया जायजा
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार काे 133 काेराेना पॉजिटिव मामलाें की पुष्टि हुई है.
इस बारे में डिप्टी कमीश्नर पल्लव गोपाल झा ने कहा कि स्थिति काे देखते हुए जालोनी टी इस्टेट काे कंटेनमेंट जाेन घाेषित कर दिया गया है.
बता दें कि, असम में भी कोरोना का केस बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने को राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों से कदम उठाने को कहा ताकि जरूरी सामानों और दवाओं की कीमतों में वृद्धि ना हो.