ETV Bharat / bharat

खुदाई के दौरान मिला 12वीं सदी का शिव मंदिर, कई दुर्लभ कलाकृति की है नक्काशी - पुरातत्व विभाग की टीम

मध्य प्रदेश के माही नदी के किनारे खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग को एक प्राचीन शिव मंदिर मिला है. इस प्राचीन मंदिर के साथ करीब 250 से अधिक कलाकृतियां भी मिली हैं, जिसमें बेहतरीन नक्काशी के साथ देवी-देवताओं की दुर्लभ मूर्तियां शामिल हैं.

12वीं सदी का शिव मंदिर
12वीं सदी का शिव मंदिर
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 2:07 PM IST

भोपाल : रतलाम के बाजना तहसील के राजापुरा माताजी स्थित माही नदी के किनारे पुरातत्व विभाग ने खुदाई की, जिसमें एक प्राचीन शिव मंदिर मिला है. स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुरातत्व विभाग के सर्वे और खुदाई में इस प्राचीन मंदिर के साथ करीब 250 से अधिक कलाकृतियां मिली हैं, जिसमें बेहतरीन नक्काशी के साथ देवी-देवताओं की दुर्लभ मूर्तियां भी शामिल हैं.

खुदाई के दौरान मिला शिव मंदिर

राजस्थान शैली में हुआ मंदिर का निर्माण

जानकारों के मुताबिक, यह मंदिर 12वीं शताब्दी में बनाया गया था. इस मंदिर का निर्माण राजस्थानी शैली में हुआ है. खास बात यह है कि मंदिर पर बनी कलाकृतियां खजुराहो के मंदिर की कलाकृतियों से हूबहू मेल खाती है. खुदाई में प्राचीन मंदिर मिलने के बाद स्थानीय और इतिहास में रुचि रखने वाले लोग इस मंदिर को देखने यहां पहुंच रहे हैं.

माही नदी के किनारे पुरातात्विक अवशेष मिलने की सूचना के बाद पुरातत्व विभाग की टीम ने सर्वे किया. यहां खुदाई कर इस मंदिर की खोज की गई. पुरातत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह मंदिर 12वीं शताब्दी का है, जिसके निर्माण शैली राजस्थान के मंदिरों की तरह है. वहीं 250 से अधिक प्रतिमाएं और कलाकृतियां भी मिली है, जिन्हें अब रतलाम स्थित पुरातत्व संग्रहालय में रखा जाएगा.

दुर्लभ कलाकृति की नक्काशी
दुर्लभ कलाकृति की नक्काशी

स्थानीय निवासी विजय भाटी के अनुसार, इस प्राचीन मंदिर से मिली कलाकृतियों की सुरक्षा के लिए यहां प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए, नहीं तो दुर्लभ और ऐतिहासिक महत्व की कलाकृतियां क्षतिग्रस्त हो सकती है.

बहरहाल, कलाकृतियों और दुर्लभ मूर्तियों की जांच पुरातत्व विभाग की टीम कर रही है, जिससे इसके निर्माण के समय की जानकारी मिल सकेगी.

भोपाल : रतलाम के बाजना तहसील के राजापुरा माताजी स्थित माही नदी के किनारे पुरातत्व विभाग ने खुदाई की, जिसमें एक प्राचीन शिव मंदिर मिला है. स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुरातत्व विभाग के सर्वे और खुदाई में इस प्राचीन मंदिर के साथ करीब 250 से अधिक कलाकृतियां मिली हैं, जिसमें बेहतरीन नक्काशी के साथ देवी-देवताओं की दुर्लभ मूर्तियां भी शामिल हैं.

खुदाई के दौरान मिला शिव मंदिर

राजस्थान शैली में हुआ मंदिर का निर्माण

जानकारों के मुताबिक, यह मंदिर 12वीं शताब्दी में बनाया गया था. इस मंदिर का निर्माण राजस्थानी शैली में हुआ है. खास बात यह है कि मंदिर पर बनी कलाकृतियां खजुराहो के मंदिर की कलाकृतियों से हूबहू मेल खाती है. खुदाई में प्राचीन मंदिर मिलने के बाद स्थानीय और इतिहास में रुचि रखने वाले लोग इस मंदिर को देखने यहां पहुंच रहे हैं.

माही नदी के किनारे पुरातात्विक अवशेष मिलने की सूचना के बाद पुरातत्व विभाग की टीम ने सर्वे किया. यहां खुदाई कर इस मंदिर की खोज की गई. पुरातत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह मंदिर 12वीं शताब्दी का है, जिसके निर्माण शैली राजस्थान के मंदिरों की तरह है. वहीं 250 से अधिक प्रतिमाएं और कलाकृतियां भी मिली है, जिन्हें अब रतलाम स्थित पुरातत्व संग्रहालय में रखा जाएगा.

दुर्लभ कलाकृति की नक्काशी
दुर्लभ कलाकृति की नक्काशी

स्थानीय निवासी विजय भाटी के अनुसार, इस प्राचीन मंदिर से मिली कलाकृतियों की सुरक्षा के लिए यहां प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए, नहीं तो दुर्लभ और ऐतिहासिक महत्व की कलाकृतियां क्षतिग्रस्त हो सकती है.

बहरहाल, कलाकृतियों और दुर्लभ मूर्तियों की जांच पुरातत्व विभाग की टीम कर रही है, जिससे इसके निर्माण के समय की जानकारी मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.